IND vs SA Test Series: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की 'Freedom Trophy' स्पिनर्स के लिए बेहद बुरी साबित हुई. इस सीरीज में दोनों टीमों की ओर से स्पिनर्स को महज 4 विकेट हासिल हुए. टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन के हिस्से 3 विकेट आए, वहीं दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज के हाथ महज 1 विकेट लगा. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीन या तीन से ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में यह चौथी सीरीज है, जिसमें स्पिनर्स को सबसे कम विकेट मिले हैं. इससे पहले स्पिनर्स के लिए ये तीन सीरीज सबसे बुरी साबित हुईं हैं..


ENG vs WI, 1989: वेस्टइंडीज में 32 साल पहले हुई 'दी विसडन ट्रॉफी' में स्पिनर्स को एक भी विकेट नहीं मिला था. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुई 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स ने कुल 144 गेंद डाली थीं लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी. यह सीरीज अब तक स्पिनर्स के लिए सबसे बुरी सीरीज बनी हुई है.


IND vs SA 3rd Test: पहली बार हुआ ऐसा, शतक के बावजूद एक पारी में 200 रन भी नहीं बना पायी टीम इंडिया


AUS vs SA, 1902: ऑस्ट्रेलिया ने 1902 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था. कंगारूओं ने प्रोटियाज के घरेलू मैदानों पर 3 टेस्ट मैच खेले थे. इन तीन टेस्ट मैचों में दोनों टीम की ओर से स्पिनर्स ने कुल 324 गेंद फेंकी थीं, लेकिन केवल 2 सफलता हाथ लगी थी. यह टेस्ट क्रिकेट में स्पिनर्स के लिए दूसरी सबसे बुरी सीरीज रही है.


PAK vs ZIM, 1994: जिम्बाब्वे में 1994 में पाकिस्तान ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. इस सीरीज में दोनों टीमों के स्पिनर्स ने कुल 679 गेंद डालीं. यहां स्पिनर्स को 3 विकेट हासिल हुए थे.