European Cricket Amazing Fielding: क्रिकेट में बढ़ते दिनों के साथ फील्डिंग का स्तर बढ़ता जा रहा है. खिलाड़ी कभी डाइव लगाकर तो कभी दो प्रयासों में कैच पकड़ते हुए दिख जाते हैं. जैसे सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दो प्रयासों में कैच लिया था. हालांकि अभी फील्डिंग का स्तर इतना नहीं बढ़ा है कि खिलाड़ी हाथ की बजाय पैर से कैच लेना शुरू कर दें. अब क्रिकेट के फील्ड पर ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जहां खिलाड़ी ने हाथ से नहीं बल्कि पैर से कैच लिया. 


आप सोच रहे होंगे कि कैसे कोई खिलाड़ी पैर से कैच लपक सकता है. यह वाक़या यूरोपीय क्रिकेट के टी10 मुकाबले में हुआ. दरअसल हुआ कुछ यूं कि फील्डर ने अपनी तरफ आते हुई गेंद को पहले पैर से हवा में उच्छाला और हाथों से कैच कर लिया. गेंद बहुत नीचे थे. अगर फील्डर पैर से गेंद को हवा में नहीं उच्छालता तो कैच संभव नहीं हो पाता. इस तरह कहा जा सकता है कि खिलाड़ी ने हाथ से नहीं बल्कि पैर से कैच लपका. 


इस कैच का वीडियो यूरोपीय क्रिकेट के सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज़ लॉन्ग ऑन की तरफ बल्ला धुमाता है. वहां मौजूद फील्डर कुछ कदम भागता है और पैर से गेंद को हवा में उच्छाल देता है. गेंद के हवा में उच्छलने के बाद फील्डर हाथ से कैच लपक लेता है. इस कैच में पैर का बहुत बड़ा योगदान रहा. 






यूरोपीय क्रिकेट में होते हैं करिश्मे


यूरोपीय क्रिकेट में यह कोई पहला करिश्मा नहीं हैं, यहां अक्सर ऐसे करिश्मे देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वक़्त पहले यूरोपीय क्रिकेट के एक टी10 मैच में 11 गेंदों में 61 रन बने थे. 11 गेंदों में 61 रन बनाकर टीम ने जीत दर्ज की थी. यह मुकाबला ऑस्ट्रिया और रोमानिया के बीच हुआ था. यह कारनामा ऑस्ट्रिया टीम ने किया था. टीम के कप्तान आकिब इकबाल ने 19 गेंदों में 72* रनों की पारी खेली थी. 


 


ये भी पढ़ें...


'असंभव' बना 'संभव'... 2 ओवर में चाहिए थे 61 रन, 8 छक्के और 2 चौके लगाकर एक गेंद पहले ही जीता मैच!