नई दिल्लीः टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की है. सीरीज के दौरान के कई दिलचस्प किस्से अब सामने आ रहे हैं. टीम इंडिया के लंबे समय से फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कहा है कि सीरीज में विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए भी टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की. उन्होंने पीटीआई से बातचीत में टूर के दौरान के कई दिलचस्प किस्से भी बताए.


श्रीधर ने हैदराबाद में अपने घर पहुंचने के बाद कहा, "जब ऋषभ और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो मैं तनाव का सामना नहीं कर पा रहा था." उन्होंने मजाक में करते हुए कहा "मेरा हार्ट रेट फिटनेस ऐप पर 120 थी और रोहित को यह भी नहीं सका कि एक घन्टे में 10 साल बुढ़ा हो गया"


टीम के 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद की स्थिति
टीम इंडिया के 36 रन पर ऑलआउट होने का जिक्र करते हुए श्रीधर कहा "टीम के 36 रन पर ऑल-आउट के बाद आप नहीं जानते कि आगे क्या करना है. तब रवि (शास्त्री) भाई ने टीम को इकट्ठा किया और कहा 'इस 36 रन को अपनी स्लीव्स पर बैज की तरह पहनें और आप एक ग्रेट टीम बन जाएंगे'


श्रीधर ने कहा "40 दिनों के बाद यह सच था. इसके अलावा, एडिलेड टेस्ट के समाप्त होने के बाद दो दिनों में हमारी पांच बैठकें हुईं. विराट और अजिंक्य रहाणे और कोचिंग स्टाफ ने चर्चा की और विराट ने कुछ अच्छे सुझाव भी दिए"


हनुमा विहारी की चोट
श्रीधर ने बताय़ा कि सिडनी में हनुमा विहारी तो हैमस्ट्रिंग के चलते दर्द निवारक दवा दी. मैं उनके पास गया और विहारी से कहा, 'आप अपनी टीम के लिए अगले दो घंटे देने वाले हैं क्योंकि इस टीम ने हर मोड़ पर आपका साथ दिया है.'


हनुमा खेलने के बाद जब वह वापस आया, तो वह मुश्किल से चल सका और कुर्सी पर बैठ गया. मैं उसे गले लगाने के लिए गया तो उसने कहा, 'सर आपने खेलने के लिए कहा, यह सबसे अच्छा है जो मैं इस स्थिति में कर सकता हूं ' मैं सिर्फ धन्यवाद कह सकता था. श्रीधर ने कहा कि विहारी की फिटनेस अच्छी रही क्योंकि वह पिछले साल अन्य भारतीय खिलाड़ियों की तरह आईपीएल का हिस्सा नहीं थे.


टी नटराजन अपना बल्ले या पैड नहीं थे
श्रीधर ने कहा कि टी नटराजन के पास अपना बल्ला नहीं था. उन्होंने कहा "आप जानते हैं कि नट्टू के पास बल्ला नहीं था. उनके पास अपनी गेंदबाजी स्पिकर्स और ट्रेनर्स थे क्योंकि वह एक नेट गेंदबाज के रूप में आया. उसे चुना गया तो वाशिंगटन और आर अश्विन से यह उधार लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि य वह कोई सामान्य नेट बॉलर नहीं था. स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच निक वेब और ट्रेनर सोहम ने हमारे सभी नेट बॉलर्स के लिए योजना बनाई थी और वे ड्रेसिंग रूम का एक अभिन्न हिस्सा थे."
यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें-
IND vs AUS: गाबा टेस्ट में जीत के हीरो रहे सिराज बोले- मां ने किया पिता के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित


युवराज ने शेयर किया भरतनाट्यम स्टाइल में गेंदबादी कर रहे शख्स का वीडियो, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप