Theo Harnandez on Lionel Messi: कतर में हो रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के दोनों फाइनलिस्ट पक्के हो गए हैं. एक ओर लियोनल मेसी की अर्जेंटीना फाइनल में पहुंची है तो वहीं दूसरी ओर काइलिन म्बापे की फ्रांस ने फाइनल में जगह बनाई है. वहीं इस खिताबी भिड़ंत के पहले फ्रांस के स्टार प्लेयर थियो हर्नांदेज ने लियोनल मेसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम को उनसे डर नहीं है.


थियो हर्नांदेज ने दिया बड़ा बयान
फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले से पहले फ्रांस के स्टार प्लेयर थियो हर्नांदेज ने कहा कि ‘सेमीफाइनल मुकाबले को जीतना काफी शानदार रहा. पर रविवार को हमें अपना 100 फीसदी देना हैं. मेसी से हमारी टीम को डर नहीं है. अर्जेंटीना एक शानदार टीम है पर हमारे पास अभी अच्छी तरह से तैयारी करने के लिए कुछ दिन है. लगातार दो वर्ल्ड कप फाइनल खेलना काफी शानदार पल है. हमने अच्छा काम किया है. यह मुश्किल था पर हम फाइनल में हैं’.


आपको बता दें कि अर्जेंटीना के स्टार प्लेयर लियोनल मेसी आखिरी बार वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे. वह फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के बाद इंटरनेशल फुटबॉल से संन्यास लेने वाले हैं. ऐसे में मेसी अपने आखिरी वर्ल्ड कप में यह खिताब अपने नाम करना चाहेंगे. दरअसल, मेसी अपने करियर में अर्जेंटीना को एक बार भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता पाए हैं.


कब और कहां देखें फाइनल मुकाबला
फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे मैच शुरू होगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 1, स्पोर्ट्स18 1HD, स्पोर्ट्स18 खेल पर किया जाएगा. जियो सिनेमा और एमटीवी एचडी एप पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही फ्री डीटीएच कनेक्शन पर डीडी स्पोर्ट्स पर भी यह महा मुकाबला लाइव देखा जा सकता है.   


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN, 1St Test: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दिया 513 रनों का लक्ष्य, पुजारा और गिल ने जड़ा शानदार शतक