Portugal vs Switzerland Stats: मंगलवार/बुधवार रात (12 बजे) को फीफा विश्व कप के राउंड ऑफ 16 में पुर्तगाल की टीम स्विट्जरलैंड से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार रात 12 बजे शुरू होगा. इस मैच में पुर्तगाल की टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है. रोनाल्डो की पुर्तगाल भी खिताब जीतने के दावेदारों में शामिल है. वहीं, इस मैच में फैंस की निगाहें रोनाल्डो पर रहेंगी. पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड की टीम अब तक 10 बार आमने सामने हुई है, जिसमें दो मैच स्विट्जरलैंड और तीन मैच पुर्तगाल ने अपने नाम किए.


क्या कहते हैं आंकड़े?


इसके अलावा दोनों टीमों के बीच पांच मैच ड्रॉ रहे हैं. वहीं, फीफा रैंकिंग की बात करें तो पुर्तगाल की टीम नौवें नंबर पर काबिज है. जबकि स्विट्जरलैंड की टीम फीफा रैंकिंग में 15वें स्थान पर है. वहीं, स्विट्जरलैंड की टीम 1954 के बाद पहली बार अंतिम आठ में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी. हालांकि, आंकड़े बताते हैं कि पांचवां विश्वकप खेल रहे रोनाल्डो के आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं. दरअसल, रोनाल्डो ने अब तक एक भी बार नॉकआउट चरण में गोल नहीं किया है, लेकिन पांच बार वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीत चुके रोनाल्डो की टीम के सामने स्विट्जरलैंड को रोकने की बड़ी चुनौती होगी.


ऐसा रहा है दोनों टीमों का रिकार्ड


पुर्तगाल को अपने पिछले पांच में से चार मैचों में जीत मिली है, लेकिन दो में हार का सामना करना पड़ा है. यह टीम पिछले मैच में मिला हार से उबरकर जीत हासिल करना चाहेगी. फीफा विश्व कप में पुर्तगाल ने पहले मैच में घाना को 3-2 के अंतर मात दी थी. इसके अलावा स्विट्जरलैंड ने भी अपने आखिरी पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस टीम ने पहले मैच में कैमरून को 1-0 के अंतर से हराया था. दूसरे मैच में ब्राजील के खिलाफ स्विट्जरलैंड को 0-1 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


FIFA WC 2022 Qatar: स्पेन के खिलाफ होगी मोरक्को की चुनौती, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी?


FIFA World Cup Pre-quarter Final: क्वार्टर फाइनल में पहुंचा डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस, पोलैंड का टूटा सपना