SBI Passbook Argentina: फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना पहुंच गई है. अब फाइनल में फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खिताबी भिड़ंत होगा. वहीं अर्जेंटीना के फाइनल में पहुंचने के साथ ही इंटरनेट पर इन दिनों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पासबुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. आपको बता दें कि एसबीआई का वर्ल्ड कप से कोई लेना देना नहीं है पर सोशल मीडिया पर फैंस दोनों का खास कनेक्शन बता रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे आखिर अर्जेंटीना के फाइनल में पहुंचने के बाद क्यों एसबीआई का पासबुक ट्रेंड कर रहा है.


क्यों वायरल हो रहा है एसबीआई का पासबुक
दरअसल, आपको बता दें कि अर्जेंटीना की जर्सी का रंग उजला और नीला है. वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पासबुक का रंग भी कुछ इसी तरह का है. ऐसे में अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के साथ ही सोशल मीडिया पर एसबीआई पासबुक की तस्वीर वायरल हो रही है.


सोशल मीडिया पर कई फैंस यह कह रहे हैं कि एसबीआई फाइनल में अर्जेंटीना को चीयर करते हुए नजर आएगा. फैंस एसबीआई के पासबुक की तस्वीर पोस्ट कर काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कई फैंस ने यह कहा है कि इस बार एसबीआई का सपोर्ट पाकर अर्जेंटीना तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हो जाएगी.





मेसी आखिरी बार खेलेंगे वर्ल्ड कप
आपको बता दें कि अर्जेंटीना के स्टार प्लेयर लियोनल मेसी आखिरी बार वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे. वह फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के बाद इंटरनेशल फुटबॉल से संन्यास लेने वाले हैं. ऐसे में लियोनल मेसी अपने आखिरी वर्ल्ड कप में यह खिताब अपने नाम करना चाहेंगे. दरअसल, मेसी अपने करियर में अर्जेंटीना को एक बार भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता पाए हैं. ऐसे में इस बार उनके पास यह कमक दूर करने का शानदार मौका है.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN, 1St Test: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दिया 513 रनों का लक्ष्य, पुजारा और गिल ने जड़ा शानदार शतक