FIFA World Cup 2022: दूरबीन में अल्कोहल ले जा रहा था फैन, गार्ड्स ने धर दबोचा, वीडियो वायरल
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अल्कोहल लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फैन स्टेडियम में अल्कोहल ले जाने की कोशिश कर रहा है.
![FIFA World Cup 2022: दूरबीन में अल्कोहल ले जा रहा था फैन, गार्ड्स ने धर दबोचा, वीडियो वायरल FIFA World Cup 2022 Fan Tries To Sneak Alcohol Inside Qatar World Cup Stadium In Binoculars Gets Caught FIFA World Cup 2022: दूरबीन में अल्कोहल ले जा रहा था फैन, गार्ड्स ने धर दबोचा, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/e7346bcdd9e19ee2678cc01ee8b90dc91669386488508582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) की शुरुआत 20 नवंबर से हुई थी. वर्ल्ड कप की शुरुआत से करीब 48 घंटे पहले ही कतर के सभी स्टेडियमों के आस-पास होने वाली अल्कोहल की बिक्री को बंद कर दिया था. तमाम इस्लामिक नेशन में अल्कोहल पूरी तरह बैन है, इसमें कतर भी शामिल है. इतना सब करने के बाद भी मेक्सिको के फैन ने स्टेडिमय के अंदर अल्कोहल ले जाने की कोशिश की. हालांकि, उस फैन को सिक्योरिटी गार्ड्स ने पकड़ लिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फैन अपनी दूरबीन के अंदर अल्कोहल ले जाने की कोशिश कर रहा होता है. सिक्योरिटी गार्ड उस दूरबीन से पहले देखने की कोशिश करते हैं, इसके बाद वो दूरबीन के लेंस के कैप को हटाकर देखते हैं तो उन्हें एक छोटा कंटेनर (जिसमें कुछ तरह पदार्थ आ सके) दिखाई देता है. फैन सिक्योरिटी गार्ड को समझाने की कोशिश करता है कि यह सिर्फ हैंड सैनिटाइज़र है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इससे पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें स्टेडियम में बैठे फैंस बीयर की मांग कर रहे थे. अब एक बार फिर अल्कोहल को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है.
A Mexico fan tried to to sneak in alcohol in binoculars and still got caught 😂🤦♂️pic.twitter.com/2dpNqIqRf9
— Troll Football (@TrollFootball) November 24, 2022
पूरी तरह बैन है अल्कोहल
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप की शुरुआत से करीब 48 घंटे पहले यानी शुक्रवार को अल्कोहल की बिक्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था. फीफा के प्रेसीडेंट जियानी इन्फेंटिनो ने अल्कोहल को लेकर कहा था, “मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि अगर आप दिन में तीन घंटे बीयर नहीं पीएंगे तो आप जीवित रह सकते हैं.” इससे पहले दोहा में भी हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी जियानी इन्फेंटिनो ने यही बात की थी.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)