FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) की शुरुआत 20 नवंबर से हुई थी. वर्ल्ड कप की शुरुआत से करीब 48 घंटे पहले ही कतर के सभी स्टेडियमों के आस-पास होने वाली अल्कोहल की बिक्री को बंद कर दिया था. तमाम इस्लामिक नेशन में अल्कोहल पूरी तरह बैन है, इसमें कतर भी शामिल है. इतना सब करने के बाद भी मेक्सिको के फैन ने स्टेडिमय के अंदर अल्कोहल ले जाने की कोशिश की. हालांकि, उस फैन को सिक्योरिटी गार्ड्स ने पकड़ लिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


वायरल हुआ वीडियो


इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फैन अपनी दूरबीन के अंदर अल्कोहल ले जाने की कोशिश कर रहा होता है. सिक्योरिटी गार्ड उस दूरबीन से पहले देखने की कोशिश करते हैं, इसके बाद वो दूरबीन के लेंस के कैप को हटाकर देखते हैं तो उन्हें एक छोटा कंटेनर (जिसमें कुछ तरह पदार्थ आ सके) दिखाई देता है. फैन सिक्योरिटी गार्ड को समझाने की कोशिश करता है कि यह सिर्फ हैंड सैनिटाइज़र है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


इससे पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें स्टेडियम में बैठे फैंस बीयर की मांग कर रहे थे. अब एक बार फिर अल्कोहल को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है.






 


पूरी तरह बैन है अल्कोहल


गौरतलब है कि वर्ल्ड कप की शुरुआत से करीब 48 घंटे पहले यानी शुक्रवार को अल्कोहल की बिक्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था. फीफा के प्रेसीडेंट जियानी इन्फेंटिनो ने अल्कोहल को लेकर कहा था, “मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि अगर आप दिन में तीन घंटे बीयर नहीं पीएंगे तो आप जीवित रह सकते हैं.” इससे पहले दोहा में भी हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी जियानी इन्फेंटिनो ने यही बात की थी.


 


 


ये भी पढ़ें...


First Red Card FIFA WC: फीफा विश्वकप 2022 में रेड कार्ड पाने वाले पहले पहले खिलाड़ी बने वेन हेनसी, वेल्स को ईरान ने हराया