Germany Football Team: चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी (Germany) इस बार फीफा वर्ल्ड कप (FIFA WC 2022) में ग्रुप-ई में रखी गई है. यहां वह 23 नवंबर को जापान के खिलाफ मैच से अपना अभियान शुरू करेगी. इसके बाद उसे स्पेन और कोस्टा रिका से टक्कर लेनी है. वर्ल्ड कप 2014 में चैंपियन बनने के बाद 2018 में बेहद खराब प्रदर्शन और फिर यूरो 2020 में भी फ्लॉप शो के बाद जर्मनी की टीम पर इस बार अच्छा प्रदर्शन करने का बेहद दबाव है.
फीफा वर्ल्ड कप के 92 साल के इतिहास में जर्मनी दूसरी सबसे सफल टीम रही है. 21 फुटबॉल वर्ल्ड कप में 8 बार यह टीम फाइनल में पहुंची, जिनमें से चार बार यह चैंपियन भी रही. आखिरी बार टीम ने 2014 में खिताब जीता था. 2014 की टीम के तीन खिलाड़ी इस बार कतर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भी चुने गए हैं.
स्टार मिडफील्डर थॉमस मूलर, दिग्गज गोलकीपर मैनुअल न्यूअर और स्ट्राइकर मारियो गोत्जे वे तीन खिलाड़ी हैं तो जो 2014 की चैंपियन टीम के सदस्य रहे हैं. इन तीन वेटरन खिलाड़ियों के अलावा जर्मनी ने इस बार ज्यादातर युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाया है. जर्मनी की टीम में चेल्सी के काई हावर्ट्ज, बायर्न के मिडफील्डर जोशुआ किमच, मैनचेस्टर सिटी के इके गुडॉन और डॉर्टमंड के निकलस सुले जैसे कई स्टार खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.
ऐसी है जर्मनी की 26 सदस्यीय स्क्वाड:
- गोलकीपर्स: मैनुअल न्यूअर, मार्क-आंद्रे टेर स्टीजन, केविन ट्रेप.
- डिफेंडर्स: थिलो केहरर, डेविड रॉम, एंटोनियो रुड्रिगर, निकलस सुले, मेथीहास गिंटर, निको शॉल्टरबेक, लुकास क्लोस्टरमन, क्रिस्टियन गंटर, अर्मेल बेला कोचेप.
- मिडफील्डिर्स: जोशुआ किमिच, लियोन गोत्जा, जमाल मुसिआला, थॉमस मूलर, इकै गुडॉन, जोनास हॉफमेन, मारियो गोत्जे, जुलियन ब्रेंड्ट, काई हावर्त्ज.
- फॉरवर्ड्स: सर्गी गिनेब्री, लेरॉय साने, करीम अडेयमी, निकलस फुलक्रुग, यूसॉफो मॉउकोको.
यह भी पढ़ें...
FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने किया अपनी स्क्वाड का एलान, चोटिल डिबेला को भी मिली जगह