FIFA WC 2022 Final: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट जीत लिया है और अब टीम आराम करने वाली है. टीम के कप्तान केएल राहुल ने आज रात के प्लान का खुलासा मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया और बताया कि टीम के खिलाड़ी रात को क्या करने वाले हैं. राहुल ने बताया कि सभी खिलाड़ी रात में आने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल देखेंगे और इस बड़े मैच का लुत्फ लेंगे. राहुल ने यह भी बताया है कि टीम के खिलाड़ियों की पसंदीदा टीम कौन सी है. 


राहुल ने कहा, "हम रात में वर्ल्ड कप का फाइनल देखेंगे क्योंकि लंबे समय बाद पांच दिन लगातार खेला है तो हम थोड़े थके हुए हैं. हमारी टीम में अधिकतर लोग इंग्लैंड और ब्राजील को सपोर्ट करने वाले हैं और ये दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. हालांकि, हम फाइनल मैच देखेंगे, साथ में खाना खाएंगे और इसका मजा लेंगे. ये तो नहीं कह सकता कि कौन अर्जेंटीना को सपोर्ट करेगा और कौन फ्रांस को, लेकिन यह मैच काफी बड़ा होगा."


भारत ने 188 रनों से जीता मैच


बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट भारत ने 188 रनों के अंतर से जीता है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 404 रन पहली पारी में ही बना दिए थे जिसमें चेतेश्वर पुजारा ने सबसे अधिक 90 रनों का योगदान दिया था. श्रेयस अय्यर ने 86 और रविचंद्रन अश्विन ने भी 58 रनों की पारी खेली थी. इसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी केवल 150 रनों पर ही समाप्त हो गई थी. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट अपने नाम किए थे.


दूसरी पारी भारत ने 258/2 के स्कोर पर घोषित की थी जिसमें शुभमन गिल और पुजारा के शतक शामिल थे. 500 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने दूसरी पारी में अच्छा संघर्ष दिखाया, लेकिन जीत के करीब नहीं पहुंच सके. जाकिर हसन ने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया और शाकिब अल हसन ने भी 84 रनों की पारी खेली.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: टीम इंडिया में कमबैक के साथ ही कुलदीप ने किया कमाल, बांग्लादेश के खिलाफ बने जीत के हीरो