FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को ने पुर्तगाल के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की है. मोरक्को इस जीत के साथ ही वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जाने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनी है. यह उपलब्धि जितनी बड़ी है उसका जश्न भी उतना ही बड़ा मनाया गया है. मोरक्को के फैंस सड़कों पर निकल आए और अपने देश की ऐतिहासिक जीत का जमकर जश्न मनाया. मशहूर सिंगर शकीरा ने भी मोरक्को की जीत पर एक ट्वीट किया जो तेजी से वायरल हो रहा है.


मोरक्को ने जैसे ही पुर्तगाल के खिलाफ जीत हासिल की तुरंत लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. जो भी फैंस कतर नहीं जा सके थे उन्होंने घर से बाहर निकलकर सड़कों पर खुशी मनाने का फैसला लिया. लोकल मीडिया के मुताबिक हजारों की संख्या में फैंस सड़कों पर पहुंचे थे और सबने देश की जीत की खुशी नाचते और गाते हुए मनाई. इस बीच शकीरा द्वारा किया गया ट्वीट भी काफी वायरल हुआ है. शकीरा ने अपने ट्वीट में लिखा 'This Time For Africa' और बस इतना ही लिखकर उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. दरअसल 2010 वर्ल्ड कप के लिए जो थीम सॉन्ग बना था उसमें यही लिरिक्स थी और इसे शकीरा ने ही गाया था.


फ्रांस से होगी मोरक्को की भिड़ंत


सेमीफाइनल में मोरक्को की भिड़ंत फ्रांस से होगी जिन्होंने लगातार शानदार खेल दिखाया है. मोरक्को ने भी लगातार दिखाया है कि वे किसी भी मजबूत से मजबूत टीम को हराने का दम रखते हैं. अब तक मोरक्को ने बेल्जियम, स्पेन और पुर्तगाल जैसी तीन बड़ी टीमों को धूल चटाई है. सबसे खास बात यह है कि अब तक कोई भी टीम मोरक्को के खिलाफ गोल नहीं कर सकी है. फ्रांस की टीम ऑल अटैक फुटबॉल खेलती है तो ऐसे में यह देखना शानदार होगा कि मोरक्को का डिफेंस उन्हें रोकने के लिए क्या तरकीब अपनाने वाला है.


यह भी पढ़ें:


FIFA WC 2022: अंतिम-4 टीमों के नाम हुए तय, जानें कब और किसके बीच होने हैं सेमीफाइनल मुकाबले