Neymar Ankle Injury: फीफा विश्वकप में ब्राजील को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से बाहर हुए नेमार!
FIFA World Cup 2022: फीफा विश्वकप में ब्राजाली को करारा झटका लगा है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी नेमार चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं.
FIFA World Cup 2022 Neymar: फीफा विश्वकप 2022 का रोमांच हर मैच के साथ बढ़ता ही जा रहा है. इस बार कई उलटफेर भी देखने को मिले. अगर ग्रुप जी की पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो इसमें ब्राजील टॉप पर है. लेकिन उसके लिए एक बुरी खबर है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी नेमार चोटिल हो गए हैं. उनके पैर में मोच आ गई है. नेमार का इस वजह से स्विट्जरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे अगले मैच से बाहर हो गए हैं.
नेमार को लेकर उनकी टीम के डॉक्टर ने बड़ा अपडेट दिया है. 'टाइम्स नाउ' की एक खबर के मुताबिक नेमार स्विट्जरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं. उनका टीम से बाहर होना ब्राजील के लिए दिक्कत की बात है. टीम के डॉक्टर ने कहा, 'नेमार अगले मैच में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. लेकिन उनका ध्यान रखा जा रहा है, जिससे वे जल्द ही रिकवरी कर लें.'
गौरतलब है कि फीफा विश्वकप 2022 में ब्राजील की दमदार शुरुआत रही. उसने अपने पहले मैच में सर्बिया को 2-0 से हरा दिया. ब्राजील का अगला मैच स्विट्जरलैंड के खिलाफ है, जो कि 28 नवंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले में नेमार टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ब्राजील का तीसरा मैच कैमरून के खिलाफ होगा. यह मुकाबला 3 दिसंबर को आयोजित होगा. इसके बाद राउंड ऑफ 16 के मैच शुरू हो जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा.
बता दें कि फीफा विश्वकप 2022 की ग्रुप ए की पॉइंट टेबल में खबर लिखने तक नीदरलैंड्स टॉप पर रही. उसने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की. ग्रुप बी की पॉइंट टेबल में इंग्लैंड पहले स्थान पर हैं. जबकि ग्रुप सी में सऊदी अरब टॉप पर है. ग्रुप डी में फ्रांस और ग्रुप ई में स्पेन ने टॉप पर कब्जा जमा रखा है. ग्रुप एफ में बेल्जियम और ग्रुप जी में ब्राजील नंबर एक पर है. ग्रुप एच में पुर्तगाल का टॉप पर कब्जा है.
यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022: दूरबीन में अल्कोहल ले जा रहा था फैन, गार्ड्स ने धर दबोचा, वीडियो वायरल