Virat Kohli Praised Cristiano Ronaldo: भारतीय क्रिकेट टीम के पू्र्व कप्तान विराट कोहली ने अपने फुटबॉल हीरो क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जमकर तारीफ की है. 09 दिसंबर को फीफा वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल मैच में पुर्तगाल को मोरक्को के खिलाफ 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद पुर्तगाल का विश्व कप 2022 में सफर समाप्त हो गया. क्रिस्टियानो रोनाल्डो मोरक्को के विरुद्ध मिली हार के बाद काफी भावुक हो गए. वह मैदान पर रोते नजर आए थे. यह रोनाल्डो का आखिरी विश्व कप था. वह अपने रहते देश को खिताब जिताने में नाकाम रहे. रोनाल्डो के फुटबॉल में योगदान को सभी याद कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की है. किंग कोहली ने कहा कि रोनाल्डो को कोई भी टाइटल एक्सप्लेन नहीं कर सकता है. वह मेरे लिए सार्वकालिक महान खिलाड़ी हैं.
विराट ने की रोनाल्डो की तारीफ
पूर्व भारतीय कप्तान ने ट्वीट कर लिखा, आपने इस खेल में और दुनियाभर के खेल प्रशंसकों के लिए जो कुछ भी दिया है उसे कोई ट्रॉफी या कोई खिताब कम नहीं कर सकता. कोई टाइटल यह एक्सप्लेन नहीं कर सकता कि आपने लोगों पर क्या प्रभाव डाला है? जब हम आपको खेलते हुए देखते हैं तो मैं और दुनियाभर के लोग क्या महसूस करते हैं आप भगवान की ओर से एक उपहार हैं.
मेरे लिए सार्वकालिक महान हैं
विराट कोहली ने एक अन्य ट्वीट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो सार्वकालिक महान फुटबॉलर बताया. उन्होंने लिखा, आप ऐसे व्यक्ति के लिए एक आशीर्वाद की तरह हैं जो हर बार अपने दिल से खेलता है. किसी भी खिलाड़ी के लिए कड़ी मेहनत, समर्पण और सच्ची प्रेरणा का प्रतीक हैं. आप मेरे लिए सार्वकालिक महान हैं.
सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी
क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे शानदार फुटबॉलर्स में से एक हैं। उन्होंने इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा 118 गोल दागे हैं. फिलहाल दुनिया का कोई भी खिलाड़ी उनके इस रिकॉर्ड के आसपास नहीं है। रोनाल्डो ने पुर्तगाल की फुटबॉल टीम के लिए 196 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें: