बांग्लादेश के 27 खिलाड़ियों ने आधी सैलेरी दान दी, कहा- एक साथ मिलकर कोरोना वायरस को हराएंगे
Coronavirus: बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने कहा है कि ये राशि भले ही कम हो लेकिन सबको एक साथ आगे आना चाहिए.
Coronavirus: कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर कहर बरपा रहा है. ऐसे मुश्किल वक्त में बांग्लादेश के क्रिकेटर्स ने मदद के लिए एक साथ आगे आकर नई मिसाल कायम की है. बांग्लादेश के 27 क्रिकेटर्स ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 15 दिन की सैलेरी नहीं लेने का फैसला किया है. बांग्लादेश के खिलाड़ी चाहते हैं कि उनकी एक महीने की आधी सैलेरी का इस्तेमाल कोरोना वायरस से जूझ रहे मरीजों के लिए ईलाज के लिए हो.
खास बात है कि इम मुहिम में ना सिर्फ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कॉन्ट्रेक्ट रखने वाले खिलाड़ी आगे आए हैं बल्कि वो क्रिकेटर्स भी मुहिम से जुड़े जिनके पास बोर्ड का अनुबंध नहीं है. 27 क्रिकेटर्स में 17 के पास बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का अनुबंध है, जबकि 10 खिलाड़ियों के पास कॉन्ट्रेक्ट नहीं है.
सांझा बयान में कहा गया, ''पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. बांग्लादेश में भी कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. हम लोगों को सावधान रहने की अपील भी कर रहे हैं. हम उन्हें बता रहे हैं कि इससे बचने के लिए क्या उपाय अपनाएं. 27 क्रिकेटर्स अपनी महीने की आधी सैलेरी जो कि करीब 25 लाख टका है वो दान दे रहे हैं.''
खिलाड़ियों का मानना है कि एक साथ आकर ही लड़ाई को लड़ा जा सकता है. बयान में आगे कहा गया, ''हो सकता है दान दी जा रही राशि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कम हो. लेकिन हम सब एक साथ सहयोग देकर एक मुहिम को बहुत बड़ा बना सकते हैं और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ सकते हैं.''
दूसरे देशों के खिलाड़ी भी आए हैं आगे
क्रिकेटर्स के अलावा दुनियाभर के दिग्गज फुटबॉलर भी इस लड़ाई में आगे आए हैं. मेसी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 10 लाख यूरो दान देने का फैसला किया था. वहीं रोनाल्डो ने भी पुर्तगाल के एक हॉस्पिटल में तीन आईसीयू यूनिट लगवाने का फैसला किया है.