Film 83 World Cup 1983 Sunil Valson: क्रिकेट विश्वकप 1983 पर आधारित फिल्म '83' 24 दिसंबर को रिलीज हो गई है. इसमें रणवीर सिंह पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में हैं. फिल्म में कपिल देव के साथ-साथ पूरी टीम के किरदारों को शामिल किया गया है. इसमें दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, हार्डी संधू और एम्मी विर्क समेत बड़े कई एक्टर्स नजर आएंगे. 1983 की विनर टीम के एक खिलाड़ी ऐसे भी थी जो कि टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेले थे. हालांकि इसके बावजूद उन्हें विश्वकप के लिए चुना गया और बदकिस्तम देखिए कि उन्हें विश्वकप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. वर्ल्डकप विन के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. 


हम बात कर रहे हैं लेफ्ट आर्म फास्ट मीडियम बॉलिंग करने वाले भारतीय क्रिकेटर सुनील वाल्सन की. फिल्म 83 में सुनील का किरदार आर. बद्री निभा रहे हैं. सुनील को 1983 के विश्वकप के लिए भारतीय टीम में चुना गया. इससे पहले उन्होंने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था. वे टीम इंडिया के साथ वर्ल्डकप खेलने गए तो जरूर, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. वर्ल्डकप के बाद वे भारतीय टीम से बाहर कर दिए गए. इस तरह उन्होंने अपने करियर में एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला. 


सुनील वाल्सन दिल्ली और रेलवेज़ के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने अच्छी बॉलिंग के जरिए अपनी पहचान बनाई. वाल्सन ने फर्स्ट क्लास के 75 मैचों में 212 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने 6 बार पांच-पांच विकेट लिए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में एक 10 विकेट भी लिए थे. लिस्ट ए की बात करें तो इसमें सुनील ने 22 मैच खेलते हुए 23 विकेट झटके हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास की 64 पारियों में 376 रन भी बनाए हैं. 


बता दें कि 24 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 83 और कपिल देव की काफी चर्चा हुई है. सोशल मीडिया पर इस टीम के खिलाड़ियों का भी जिक्र हुआ है. इससे जुड़ा एक दिलचस्प फैक्ट बहुत से लोगों को नहीं पता है. वह यह है कि 1983 में कपिल देव को 1500 रुपये मैच फीस के दौर पर दिए गए थे. कपिल के साथ-साथ सुनील गावस्कर, रोजर बिन्नी और मदन लाल को भी मैच फीस के रूप में 1500-1500 रुपये दिए गए थे.