कोरोना वायरस का क्रिकेट पर बेहद बुरा असर पड़ रहा है. कोरोना वायरस की वजह से ना सिर्फ वर्तमान में बल्कि भविष्य में लंबे समय तक क्रिकेट के प्रभावित होने की आशंका बढ़ती जा रहा है. महामारी के कहर की वजह से इस ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के रद्द होने की आशंका भी बढ़ती जा रही है. मेजबान टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण टी-20 विश्व कप के स्थगित होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
टी-20 विश्व का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होना है, लेकिन फिंच को लगता है कि कोविड-19 के कारण पैदा हुई स्थिति को देखकर इसे स्थगित किया जा सकता है. फिंच ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें मानसिक तौर पर इस बात के लिए तैयार हो जाना चाहिए कि टी-20 विश्व कप एक, दो या तीन महीने या जो भी अवधि हो, उतने के लिए स्थगित किया जा सकता है."
उन्होंने कहा, "लेकिन जब तक हम लाइव स्पोर्ट को जारी रख सकते हैं चाहे दर्शक हो या नहीं, मुझे नहीं लगता कि इससे खिलाड़ियों पर फर्क पड़ेगा. हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बिना दर्शकों के खेला था. शुरू के चार-पांच ओवरों तक अजीब लगा था लेकिन इसके बाद सब सामान्य सा हो गया था."
आईसीसी अगस्त में ले सकता है फैसला
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप को लेकर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहती. आईसीसी ने साफ किया है कि उसे अभी तक वर्ल्ड कप का आयोजन समय पर करवाने की उम्मीद हैं. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाल ही में वेतन कटौती के फैसले से वर्ल्ड कप की तैयारियों पर असर पड़ना तय माना जा रहा है.
इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड कप के आयोजन का एक और विकल्प सुझाया है. गावस्कर ने कहा है कि इस साल होने वाले ट्वेंटी-ट्वेटी वर्ल्ड कप का आयोजन भारत को करना चाहिए, जबकि अपनी अगले वर्ल्ड कप मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को दे देनी चाहिए.
बिना क्रिकेट के किसी भी बोर्ड का गुजारा मुश्किल, फैंस तरस रहे हैं: रमीज़ राजा