पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में आगामी टी20 सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विस्फोटक बल्लेबाज़ एरॉन फिंच को टीम की कमान सौंपी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज इसका एलान किया. फिंच के सहायक के तौर पर मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी को टीम के उप-कप्तान बनाया गया है.
फिंच इससे पहले भी ज़िम्बाबवे के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम की कमान संभाल चुके हैं. टी20 कप्तानी के साथ ही वो टेस्ट टीम का भी हिस्सा बने हैं. जो कि उनके करियर में पहली बार है.
एरॉन फिंच को टीम कमान मिलने के बाद टीम के प्रमुख कोच जस्टिं लैंगर ने कहा कि 'टेस्ट टीम में उनके आने से मिली ऊर्जा से मैं प्रभावित हूं. हम सभी जानते हैं कि वो अलग तरह के खलाड़ी हैं और वो मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 के सबसे इनफॉर्म खिलाड़ी भी हैं.'
साथ ही लैंगर ने ये भी बताया कि क्रिस लिन और तेज़ गेंदबाज़ नैथन कुल्टर नाइल अपनी चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं जो कि टीम को नई ताकत देगा. लैंगर ने कहा, 'लिन ने हाल ही में डॉमेस्टिक वनडे टूर्नामेंट टेएलटी कप में भी शानदार प्रदर्शन किया है.'
इनके अलावा स्पिनर एडम ज़म्पा और अनकैप्ड बैन मैक्डरमॉट को भी पाकिस्तान के खिलाफ टीम में जगह दी गई है.
पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ दुबई में 24, 26 और 28 अक्टूबर को खेली जाएगी.
आइये एक नज़र डालें ऑस्ट्रेलियाई टीम पर:
एरॉन फिंच(कप्तान), मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, एशटन एगर, नैथन कुल्टर नाइल, क्रिस लिन, नैथन लायन, ग्लेन मैक्सवेल, बैन मैक़्डरमॉट, डार्सी शॉर्ट, बिली स्टैनलेक, मिचेल मार्श, एंड्र्यू टाय, एडम ज़म्पा.