IPL 2017: चोटिल होने पर भगवान से क्यों सवाल कर रहे हैं केकेआर के क्रिस लिन ?
नई दिल्ली: आईपीएल 10 का आगाज हो चुका है. छक्के-चौके और जीत-हार के दौर के साथ साथ खिलाड़ियों के चोटिल होने का दौर भी शुरू हो चुका है. कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से इस सीजन में शानदार आगाज करने वाले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी क्रिस लिन इस फेहरिस्त में नए नाम के रूप में जुड़े हैं.
मुंबई इंडियंस से हुए मुकाबले के दौरान क्रिस चोटिल हो गए थे. क्रिस के कंधे में चोट लगी है और इसी कारण उनका अगले मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है.
अपने चोट को लेकर क्रिस ने एक ट्वीट किया है जिससे उनके दर्द को समझा जा सकता है. ट्विटर पर क्रिस लिन न लिखा, “डियर क्रिकेट गॉड्स, क्या मैंने कुछ गलत किया है?” ट्विटर पर किए गए क्रिस के इस मासूम से सवाल को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
आपको बता दें कि क्रिस लिन ने आईपीएल 10 में खेले गए अपने पहले मुकाबले में ही अपनी तेज तर्रार पारी से सबको दिखा दिया था कि इस सीजन वो कोलकाता के लिए काफी कुछ करने वाले हैं. मुंबई से हुए मुकाबले में क्रिस चोटिल हो गए जिससे आईपीएल के बाकी के मैचों में उनके खेलने पर संस्पेस बना हुआ है.