नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का दसवां सीजन शुरू हो चुका है. ट्वेंटी-20 ओवर के इस टूर्नामेंट में कई ऐसे दिग्गज बैट्समैन हैं जिनके मैदान पर आते ही छक्के चौके की बरसात होने लगती है.



इन बल्लेबाजों को इनकी तूफानी बल्लेबाजी के लिए ही जाना जाता है. गेंदबाजों को परेशान करने वाले ये बल्लेबाज कम से कम बॉल खेल कर ज्य़ादा से ज्यादा रन बनाने की फिराक में रहते हैं.



आज हम आपको उन टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं जो आईपीएल के दस साल गुजर जाने के बाद भी स्ट्राइक रेट के मामले में सबसे आगे बने हुए हैं.



इस लिस्ट में पहला नाम वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल का है. रसेल केकेआर की ओर से खेलते हैं. आईपीएल में उन्होंने अब तक 34 मैच खेलें हैं जिसमें 173 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 574 रन बनाए हैं. अपनी पारियों में रसेल ने 37 छक्के और 48 चौके जड़े हैं



दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस हैं. आईपीएल में मॉरिस फिलहाल दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हैं. उन्होंने 40 मैचों में 289 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राईक रेट 164.66 का है. उन्होंने 17 चौके और 18 छक्के भी लगाए हैं.



इस फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अब तक 45 मैचों में 64 छक्के लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 164 से भी ज्यादा का है.



इस लिस्ट में भारत के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का भी नाम है. सहवाग चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने आईपीएल में 104 मैच खेलें हैं और 155 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 2728 रन बनाए हैं. सहवाग ने 106 गगनचुंबी छक्के भी लगाए हैं.



लिस्ट में पांचवें नंबर पर क्रिस गेल हैं. वेस्टइंडीज के इस तूफानी बल्लेबाज ने आईपीएल करियर में अब तक 251 छक्के जड़े हैं. गेल फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेल रहे हैं. उन्होंने 92 मैचों में 3426 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 153 से ज्यादा का रहा है.