(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Finn Allen Century: फिन एनल ने की पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई, 16 छक्कों के साथ बनाए 137 रन
New Zealand vs Pakistan: फिन एलन ने न्यूजीलैंड के लिए तूफानी बैटिंग करते हुए शतक जड़ा दिया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले में 16 छक्के और 5 चौके लगाए.
New Zealand vs Pakistan 3rd T20: न्यूजीलैंड के बैटर फिन एलन ने पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक की कमर तोड़ दी है. एलन ने डुनेडिन में टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए शतक जड़ दिया. एलन ने 16 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 137 रन बनाए. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए टी20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. एलन ने महज 48 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था.
दरअसल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी. उसने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 224 रन बनाए. न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही थी. ओपनर डेवोन कॉनवे महज 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद फिन एलन ने पारी को संभाल लिया. उन्होंने एक छोर को मजबूत से पकड़ा और ताबड़तोड़ बैटिंग की.
एलन ने खतरनाक बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की हालत खराब कर दी. उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन बनाए. एलन की इस पारी में 5 चौके और 16 छक्के शामिल रहे. एलन का स्ट्राइक रेट 220.97 रहा. एलन ने इस पारी के दौरान महज 48 गेंदों में शतक पूरा कर लिया.
अगर पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक को देखें तो हारिस रउफ सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 60 रन लुटाए. हालांकि उन्होंने 2 विकेट भी लिए. मोहम्मद नवाज ने 4 ओवरों में 44 रन दिए. उन्होंने 1 विकेट लिया. कप्तान शाहीन अफरीदी ने 4 ओवरों में 43 रन दिए. उन्होंने 1 विकेट लिया. जमान खान ने 4 ओवरों में 37 रन देकर एक विकेट लिया. मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4 ओवरों में 35 रन दिए.
बता दें कि फिन एलन ने न्यूजीलैंड के लिए टी20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. इससे पहले महिला क्रिकेटर सूजी बेट्स ने नाबाद 124 रन बनाए थे. ब्रैंडन मैक्कलम ने 123 रन बनाए थे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था.
यह भी पढ़ें : Ram Mandir Pran Pratishtha: कोहली-अनुष्का को मिला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण, विराट ने BCCI से भी ले ली है अनुमित?