KKRvsKXIP: आईपीएल मैच से पहले स्टेडियम में शॉर्ट सर्किट
कोलकाता: यहां ईडन गार्डेंस स्टेडियम में गुरुवार को खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के मैच से ठीक पहले प्रेस बॉक्स में एसी यूनिट के बाहर शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से खलबली मच गई. स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल का 11वां मैच खेला जा रहा था.
हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जल्द ही 20 दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
राज्य के अग्निशमन सेवा मंत्री शोभन चटर्जी ने पत्रकारों को बताया, "एसी यूनिट के बाहर काला धुआं निकलता दिखा. दमकल कर्मियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और अग्निशमक यंत्रों का उपयोग कर आग पर काबू पाया."
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस मुकाबले को 8 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया. पंजाब की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 170 रन बनाए. जिसके जवाब में कोलकाता की टीम ने आसानी से मुकाबले को जीत लिया.
केकेआर के लिए कप्तान गंभीर ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली. जबकि सुनील नारायण ने अहम 37 रन बनाए. इन दोनों के अलावा मनीष पांडे ने नाबाद 25 रन बनाए जबकि रॉबिन उथप्पा ने 26 रनों की पारी खेली.