नई दिल्ली: आज क्रिकेट जगत जिस तूफानी रफ्तार से बढ़ रहा है उसमें हर एक दिन नए-नए रिकॉर्ड्स बनते और टूटते जा रहे हैं. आज क्रिकेट जगत में 10,000 बनाना भी मामूली सी बात लगती है. लेकिन क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बने हैं जिन्हें जानकर दिलचस्पी और हैरानी दोनों होती है.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसा ही एक इतिहास जो आज के दिन ठीक 124 साल पहले बना था.
आज जानते होंगे कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में पहले 10,000 रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि क्रिकेट के इतिहास में पहले एक हज़ार रन किस बल्लेबाज़ ने बनाए? नहीं ना...जी हां अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले 1,000 रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के आर्थर शर्युसबरी के नाम है. 17 जुलाई के दिन आर्थर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में एक हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने थे.
उन्होंने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में कुल 23 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उन्होंने 35.47 के औसत से 1277 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए थे. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 164 रन रहा.
भले ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में आर्थर ने कोई बड़ा कारनामा ना किया हो. लेकिन फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने इतने रन बना दिए जितने कई बल्लेबाज़ टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर नहीं बना पाते. फर्स्ट-क्लास में आर्थर ने 498 मैचों में 37 के औसत से 26505 रन बनाए थे. जिसमें 59 शतक और 114 अर्धशतक भी शामिल रहे.
इंग्लैंड के अलावा फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में वो नॉटिंघमशायर के लिए खेले.
47 साल की छोटी सी उम्र में 1903 में आर्थर का निधन हो गया. जिससे एक साल पहले यानि 1902 तक वो क्रिकेट में सक्रिय रहे.