भारतीय ओपनर शिखर धवन ने पाकिस्तान को झाड़ लगाई है और कहा है कि भारत के आपसी मामलों में वो दखल न दें और न ही इसपर कुछ कमेंट करें. धवन इंडिया टीवी से बात कर रहे थे जहां उन्होंने ये कहा कि पाकिस्तान को पहले अपना देश देखना चाहिए उसके बाद दूसरे देशों के मामलों में टांग अड़ानी चाहिए.

धवन ने कहा, '' अगर कोई हमारे देश के बारे में कुछ कहेगा तो हमें खड़ा होना पड़ेगा. हमें कोई भी ऐसे बाहरी लोग नहीं चाहिए जो हमारे देश पर बयान दें. उन्हें ये देखना चाहिए कि उनका देश कैसा है. एक कहावत है कि जिनके खुद के घर कांच के होते हैं वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते.''

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब धवन ने पाकिस्तान पर हमला बोला है. अप्रैल के महीने उन्होंने शाहिद अफरीदी को भी जवाब दिया था. अफरीदी ने उस दौरान कश्मीर पर बयान दिया था. इसपर भी धवन ने कहा थी भारत को बाहरी लोगों के बयान की जरूरत नहीं है खासकर कश्मीर मुद्दे पर.



वर्ल्ड कप के दौरान धवन बेहतरीन फॉर्म में थे लेकिन उंगली में चोट के कारण वो बाहर हो गए थे. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे में उन्हें वापसी करने में काफी दिक्कत हुई. लेकिन हाल ही में दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया.