Asia Cup 2023: पहले मैच में पाकिस्तान के सामने होगी नेपाल की टीम, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स
Pakistan vs Nepal: पहले मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान के सामने नेपाल की चुनौती होगी. वहीं, यह मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान में खेला जाएगा.
PAK vs NEP Playing XI & Live Broadcasting: बुधवार को एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा. पहले मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान के सामने नेपाल की चुनौती होगी. वहीं, यह मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान में खेला जाएगा. दरअसल, पहली बार वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान और नेपाल का आमना-सामना होगा. हालांकि, दोनों टीमें टी20 फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी है.
कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग...
भारतीय समयनुसार मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले की लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. हालांकि, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी होगा.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन-
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ
नेपाल की संभावित प्लेइंग इलेवन-
आरिफ शेख, बी शर्की, के भुर्टेल, रोहित कुमार पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, अर्जुन सऊद (विकेटकीपर), गुलशन कुमार झा, ललित राजबंशी, संदीप लामिछाने और के महतो
वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2 सितंबर को मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम के सामने पहले मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप के बाद भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना वर्ल्ड कप 2023 में होना है. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-