Shikhar Dhawan: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 3 रनों से हरा दिया, लेकिन भारतीय टीम पर 20 फीसदी मैच फीस फाइन लगाया गया. भारतीय टीम पर स्लो ओवर रेट (Slow Over Rate) के कारण मैच फीस का 20 फीसदी फाइन लगाया गया. वहीं, भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने स्लो ओवर रेट को लेकर गलती स्वीकार कर ली है. भारतीय कप्तान पर यह फाइन मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन (Richie Richardson) द्वारा लगाया गया.
मैच फीस का 20 फीसदी फाइन
दरअसल, भारतीय टीम द्वारा तय समय तक 1 ओवर कम फेंका गया था. इस तरह खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ पर मैच फीस का 20 फीसदी फाइन लगाया गया. गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 3 रनों से हरा दिया. वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी, लेकिन मोहम्मद सिराज के उस ओवर में महज 11 रन बने. उस वक्त वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोमरियो शेफर्ड और ओकील हौसेन क्रीज पर थे.
भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे
वहीं, इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 308 रन बनाए. गौरतलब है कि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ मेजबान वेस्टइंडीज को करारी हार का सामना करना पड़ा था. वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज बांग्लादेश के खिलाफ एक भी मैच जीतने में नाकाम रही थी. वहीं, साल 2018 से अब तक वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ लगातार 6 वनडे मैच हार चुकी है.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI 2nd ODI Live: शाई होप ने जड़ा शानदार शतक, वेस्टइंडीज का स्कोर 260 रनों के पार