IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज ईडन गार्डंस (Eden Gardens) पर खेला जाएगा. क्रिकेट के एतिहासिक और सबसे पुराने स्टेडियमों में गिने जाने वाले इस मैदान से जुड़ी कई यादें हैं. इसमें एक याद वनडे क्रिकेट में इस मैदान पर हुए सबसे पहले मैच की भी है.


ईडन गार्डंस पर 18 फरवरी 1987 को यानी करीब 36 साल पहले पहली बार वनडे मैच खेला गया था. यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच हुआ था. यह मैच बेहद रोचक भी रहा था, जहां आखिरी ओवर तक उलटफेर हो रहे थे.


टीम इंडिया ने खड़ा किया था बड़ो स्कोर
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. बारिश के कारण मैच 40-40 ओवर का कर दिया गया था. तब भारतीय सलामी बल्लेबाज श्रीकांत की 103 गेंद पर 123 रन की ताबड़तोड़ पारी और मिडिल ऑर्डर बैट्समैन मोहम्मद अजहरुद्दीन की 62 गेंद पर 49 रन की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. भारतीय टीम ने यहां निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 238 रन जड़ डाले थे. यहां पाकिस्तान की ओर से वसीम अकरम ने 3 और इमरान खान ने 2 विकेट चटकाए थे.


सलीम मलिक ने जड़ डाले थे 36 गेंद पर 72 रन 
40 ओवर में 239 रन का स्कोर का पीछा करना उस समय आसान नहीं था लेकिन पाक सलामी जोड़ी ने यहां जीत की उम्मीद जगाना शुरू की. रमीज़ राजा (58) और यूनिस अहमद (58) की पारियों ने पाक टीम को जीत की राह दिखाई. यहां पहले विकेट के लिए तो शतकीय साझेदारी हुई लेकिन सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद बैक टू बैक विकेट गिरते रहे. 174 रन तक आते-आते पाक टीम अपने 6 विकेट खो चुकी थी.


पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 64 रन की जरूरत थी लेकिन जरूरी रन रेट आसमान छू रहा था. लेकिन पाक बल्लेबाज सलीम मलिक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. इस खिलाड़ी ने इस मैच में 36 गेंद पर 72 रन जड़कर पाक टीम को अंतिम ओवर में रोमांचक जीत दिलाई. पाकिस्तान टीम ने यहां तीन गेंद बाकी रहते 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: जय शाह के दुबई आने का इंतजार कर रहे हैं PCB चीफ! एशिया कप मेजबानी को लेकर करता चाहते हैं बातचीत