IND vs NZ 2022: भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का पहला वनडे मैच कल खेला जाएगा, जानिए कैसा रहेगा ऑकलैंड का मौसम
Auckland Weather: भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का पहला वनडे मैच कल ऑकलैंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा.
IND vs NZ First ODI: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया के कप्तान होंगे. वहीं, इस सीरीज का पहला मैच कल ऑकलैंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा. इससे पहले भारतीय टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम किया था. दरअसल, भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था. हालांकि, टीम इंडिया ने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 65 रनों के बड़े अंतर से हराया, लेकिन सीरीज का आखिरी मैच टाई पर छूटा.
क्या मैच के दिन ऑकलैंड में होगी बारिश?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कल ऑकलैंड के ईडेन पार्क में खेला जाएगा. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा. दरअसल, न्यूजीलैंड में इस वक्त लगातार बारिश हो रही है, लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को बारिश नहीं होगी. हालांकि, ऑकलैंड में शुक्रवार को 16 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड से हवाएं चलेंगी. जबकि ऑकलैंड का तामपान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया के कप्तान होंगे.
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम-
केन विलियमसन (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, टिम साउदी
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम-
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: अर्शदीप सिंह को किसने बनाया खतरनाक बॉलर? गेंदबाज ने खुद बताया
IND vs NZ: उमरान मलिक-अर्शदीप सिंह वनडे डेब्यू के लिए तैयार, जानिए प्लेइंग XI में किसे मिलेगा मौका