PAK vs NZ 2022: सिडनी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 152 रन बनाए. इस तरह पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 153 रनों का लक्ष्य मिला है. इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी के दौरान एक मजेदार वाक्य देखने को मिला. दरअसल, शाहीन अफरीदी की दो गेंदों पर अंपायर ने ब्लेलबाज फिन एलेन को 2 बार आउट करार दिया, लेकिन बल्लेबाज महज एक बार आउट हुआ.
अंपायर ने फिल एलन को लगातार 2 बार दिया आउट
न्यूजीलैंड की पारी के दौरान पहला ओवर कर रहे शाहीन अफरीदी की दूसरी गेंद फिन एलेन के पैड पर लगी, जिसके बाद अंपायर मरायस एरामस ने उन्हें आउट दे दिया, लेकिन बल्लेबाज ने रिव्यू लिया तो अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा, क्योंकि गेंद पहले बैट पर लगी थी. वहीं, इसके बाद शाहीन अफरीदी की तीसरी गेंद भी बल्लेबाज फिएन एलेन के पैड पर लगी. इस बार भी अंपायर मरायस एरामस ने बल्लेबाज को आउट करार दिया.
दूसरी बार नहीं बच सके बल्लेबाज फिन एलेन
वहीं, अंपायर मरायस एरामस के आउट करार देने के बाद बल्लेबाज फिएन एलेन ने फिर रिव्यू का रूख किया, लेकिन इस बार वह विकेट के सामने पाए गए. इस तरह बल्लेबाज फिएन एलेन को पवैलियन लौटना पड़ा. इसके अलावा मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के 152 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम खबर लिखे जाने तक 10.4 ओवर में 95 रन बना चुकी है. इस वक्त कप्तान बाबर आजम 36 गेंदों पर 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि मोहम्मद रिजवान 28 गेंदों पर 43 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
ये भी पढ़ें-