IND vs SA: 150 सालों के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, आखिरी के 6 बल्लेबाज नहीं बना पाए 1 भी रन...
IND vs SA 2nd Test: भारतीय टीम के आखिरी 6 बल्लेबाज 1 भी रन नहीं बना सके. टेस्ट क्रिकेट के तकरीबन 150 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब 6 बल्लेबाज मिलकर भी 1 रन नहीं जोड़ सके.
![IND vs SA: 150 सालों के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, आखिरी के 6 बल्लेबाज नहीं बना पाए 1 भी रन... first such instance in Test cricket history Lost 6 wickets without adding any run IND vs SA sports news IND vs SA: 150 सालों के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, आखिरी के 6 बल्लेबाज नहीं बना पाए 1 भी रन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/03/dce79852b7e15b4360516109cf63a3941704299065915428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SA Facts & Records: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. दरअसल, केपटाउन टेस्ट के पहले दिन अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. दरअसल, भारतीय टीम के आखिरी 6 बल्लेबाज 1 भी रन नहीं बना सके. टेस्ट क्रिकेट के तकरीबन 150 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब 6 बल्लेबाज मिलकर भी 1 रन नहीं जोड़ सके. साथ ही साउथ अफ्रीका ने भी बिना कोई रन दिए 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
क्या इससे पहले इतिहास में कभी ऐसा हुआ था?
ठीक इसी तरह का नजारा तकरीबन 58 साल पहले देखने को मिला था. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट रावलपिंडी में खेला जा रहा था. इस टेस्ट में एक वक्त न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 58 रन था, 59 रनों तक 9 बल्लेबाज पवैलियन का रूख कर गए. इस तरह 6 बल्लेबाज महज 1 रन बना सके. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2012 में न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाज 1 भी रन नहीं बना सके. न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 133 रन था, लेकिन इसके बाद देखते ही देखते 133 रनों पर 7 विकेट हो गए.
भारतीय टीम ने पहले दिन मैच पर कसा शिकंजा...
बहरहाल, भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन है. फिलहाल, भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर 36 रनों से आगे है. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में महज 55 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 153 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 98 रनों की बढ़ हासिल हुई. साउथ अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा के अलावा नांन्द्रे बर्गर और लुंगी एंगिडी को 3-3 कामयाबी मिली. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 6 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट का सबसे रोमांचक दिन, तीन सेशन में 23 विकेट गिरे; भारत की पकड़ बेहद मजबूत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)