दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए छह रन बनाने थे लेकिन आखिरी ओवर कर रहे कुलदीप यादव ने सिर्फ पांच रन ही दिए.


केकेआर की टीम इस मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम मैच की आखिरी गेंद तक 185 रन ही बना पाई. इस तरह मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया. आईपीएल सीजन-12 में यह पहला सुपर ओवर मैच है.

आईपीएल के इतिहास में यह आठवी बार है जब मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर से होगा.


आपको बता दें कि दिल्ली की टीम इस सीजन में अपना तीसरा मैच खेल रही है. इससे पहले दिल्ली की टीम ने दो मैचों में से एक में जीत हासिल की जबकि एक मुकाबले में उसे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.


वहीं केकेआर की टीम ने सीजन-12 में शानदार शुरुआत करते हुए अपने दोनों मुकाबले में जीत दर्ज की है. ऐसे में दिल्ली की टीम चाहेगी की केकेआर को इस हराकर जीत की राह पर लौटे.