PAK vs ENG: 63 साल बाद घर में लगातार तीन टेस्ट हारा पाकिस्तान, इंग्लैंड ने भी रचा इतिहास
Pakistan vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में मिली हार के साथ ही पाकिस्तान के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
Pakistan vs England 2nd Test Multan: मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 26 रनों से हरा दिया. इससे पहले रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में भी इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी. मुल्तान टेस्ट में मिली हार के साथ ही पाकिस्तान के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वहीं इंग्लैंड ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
63 साल बाद लगातार घर पर तीन टेस्ट हारा पाकिस्तान
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पाकिस्तान को घर पर हार का सामना करना पड़ा था. 1959 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब पाकिस्तान की टीम अपने घर पर लगातार तीन टेस्ट हारी है.
इंग्लैंड ने भी किया कमाल
इंग्लैंड ने पहले रावलपिंडी में और फिर अब मुल्तान में पाकिस्तान को धूल चटाई है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर पर लगातार दो टेस्ट जीते हैं.
मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 26 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही बेन स्टोक्स की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. इंग्लैंड से मिले 355 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 328 रनों पर ऑलआउट हो गई.
मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने 281 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 202 रनों पर ढेर हो गई थी. पहली पारी में 79 रनों की बढ़त मिलने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 275 रन बनाए और पाकिस्तान को 355 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 328 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें-