Virat Kohli: 10 साल में पहली बार मैंने 1 महीने तक बैट नहीं छुआ, मानसिक तौर पर भी हुआ कमजोर: विराट कोहली
पिछले लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मैंने 10 साल में पहली बार 1 महीने तक अपना बैट नहीं छुआ.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पिछले लंबे वक्त से अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं. हालांकि एशिया कप में लंबे ब्रेक के बाद वापसी करने वाले विराट कोहली से फैंस को उम्मीद है कि वह इस टूर्नामेंट में फिर से अपना फॉर्म वापस पा लेंगे और दमदार बैटिंग करते नजर आएंगे. वहीं अपने खराब फॉर्म से जूझने वाले विराट कोहली ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि 10 सालों में पहली बार मैंने एक महीने तक अपना बैट नहीं छुआ था.
1 महीने तक नहीं छुआ बैट
विराट कोहली ने बताया कि पिछले 10 साल में पहली बार मैंने 1 महीने तक अपना बैट नहीं छुआ था. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में विराट ने बताया कि मुझे इस बात का एहसास हुआ कि पिछले कुछ वक्त से मैं झूठी आक्रमकता दिखाने की कोशिश कर रहा था. मैं खुद को समझा रहा था कि मेरे अंदर इंटेंसिटी है पर मेरी बॉडी मुझसे रुकने के लिए कह रही थी. मेरा दिमाग मुझसे ब्रेक लेने और कदम पीछे खींचने के लिए कह रहा था.
विराट ने कहा कि मुझे हमेशा ऐसे इंसान के रूप में देखा जाता है जो दिमागी तौर पर काफी मजबूत है. मै ऐसा हूं. पर हर इंसान की एक लिमिट होती है और उस लिमिट को इंसान को पहचानने की जरूरत होती है. नहीं तो चीजें आपके लिए गलत हो सकती है. विराट ने यह भी कहा कि मैं मानसिक तौर पर भी कमजोर हुआ था. यह बहुत कॉमन बात थी. हम हिचकिचाहट के कारण इस बात को कबूलते नहीं हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म में लौट सकते हैं विराट
सभी क्रिकेट फैंस को पूरी उम्मीद है कि विराट कोहली एशिया कप और खासतौर पर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपनी पुराने फॉर्म में लौट आएंगे. टी20 इंटरनेशनल मैचों में खासतौर पर पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के शानदार रिकॉर्ड हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल की सात पारियों में 77.75 की औसत से 311 रन बनाए हैं. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 118.25 का रहा है. इसके अलावा किंग कोहली पाक के खिलाफ 3 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
क्या बीजेपी के साथ नई पारी शुरू करेंगी मिताली राज? हाल ही में लिया है क्रिकेट से संन्यास