PAK vs ENG 3rd Test: रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में महज 112 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान को जीतने के लिए 36 रनों का लक्ष्य मिला है. पाकिस्तान के लिए स्पिनर नोमान अली ने 6 विकेट लिए. वहीं, साजिद खान ने 4 अंग्रेज बल्लेबाजों को आउट किया. इस तरह इंग्लैंड के सभी 10 बल्लेबाजों को पाकिस्तान के स्पिनरों ने आउट किया, लेकिन क्या आप जानते हैं पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ऐसा हुआ जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने एक भी ओवर नहीं डाला. पाकिस्तान ने अपना पहला टेस्ट 1952 में खेला था, लेकिन आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ था.
रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान के लिए नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद और आगा सलमान ने गेंदबाजी की, लेकिन किसी तेज गेंदबाज ने ओवर नहीं किया. साथ ही टेस्ट इतिहास में चौथी बार ऐसा हुआ जब पाकिस्तान के स्पिनरों ने विपक्षी टीम के सभी 20 विकेट झटके थे. वहीं, इस सीरीज में लगातार दूसरी बार हुआ है. इससे पहले मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के स्पिनरों ने अंग्रेज टीम के सभी 20 विकेट लिए थे.. पाकिस्तान के स्पिनरों ने सबसे पहले यह कारनामा 1980 में किया था.
फैसलाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के स्पिनरों ने विपक्षी टीम के सभी 20 बल्लेबाजों को आउट किया था. इसके बाद पाकिस्तान के स्पिनरों ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ 1987 में दोहराया. तब पाकिस्तान के स्पिनरों ने लाहौर में सभी 20 अंग्रेज बल्लेबाजों को आउट किया था. वहीं, इस सीरीज में 2 बार यह हो चुका है. मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के स्पिनरों ने अंग्रेज टीम के सभी 20 बल्लेबाजों को किया. अब रावलपिंडी टेस्ट में एक बार फिर पाकिस्तान के स्पिनरों ने बिना तेज गेंदबाज की मदद के सभी 20 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-