नई दिल्ली: भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यहां जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.


भारत ने इंग्लैंड को दिन के आखिरी सत्र में 246 रनों पर पवेलियन पहुंचा दिया और स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में बिना विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं.

एक समय इंग्लैंड ने अपने छह विकेट 86 रनों पर ही गंवा दिए थे, लेकिन मोइन अली और सैम कुरैन ने उसे 100 से पहले आउट होने से बचा लिया. कुरैन के रूप में इंग्लैंड ने 246 रनों पर अपना आखिरी विकेट खोया. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया.

लेकिन मैच के पहले ही दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना दिया है जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ.

पहली बार किसी टेस्ट सीरीज़ में सभी पांच भारतीय गेंदबाज़ों ने 10 या उससे अधिक विकेट चटकाए हों.

इस सीरीज़ में इशांत(13*), शमी(10*), हार्दिक(10*), बुमराह(10*), अश्विन(10*) सभी ने कम से कम 10 विकेट चटकाकर ये कारनामा किया है.