ICC banned transgender cricketers: आईसीसी द्वारा ट्रांसजेंडर क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन करने के बाद दुनिया की पहली ट्रांसजेंडर क्रिकेटर डेनिएल मैकगाहे ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. कनाडा की ओर से खेलने वाली दुनिया की पहली ट्रांसजेंडर क्रिकेटर डेनिएल मैकगाहे ने आईसीसी के इस फैसले के तुंरद बाद संन्यास का ऐलान कर दिया और अपनी निराशा भी व्यक्त की है.
उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि, आईसीसी के फैसले पर मेरी अपनी राय है, कि आज दुनियाभर के लाखों ट्रांस महिलाओं को एक मैसेज भेजा गया, जिसमें कहा गया है, हमारा कोई अधिकारा नहीं है. मैं वादा करता हूं कि मैं खेल में हमारी बराबरी के लिए लड़ना बंद नहीं करूंगी. हमें उच्चतम स्तर पर क्रिकेट खेलने का अधिकार है. हम इस खेल की सुरक्षा और अखंडता के लिए कोई खतरा नहीं है.
डेनिएल मैकगेही कौन हैं?
मैकगेही का जन्म अप्रैल 1994 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. जीवन के 26 साल बिताने के बाद, उन्होंने फरवरी 2020 में कनाडा जाने का फैसला किया. मई 2021 में अपना मेडिकल ट्रांज़िशन शुरू करने के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने एक क्रिकेटर के रूप में अपना करियर शुरू करने का फैसला किया.
हालांकि, कनाडा की घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद डेनिएल को कनाडा की महिला क्रिकेट टीम में मौका मिलना शुरू हो गया. उसके बाद कनाडा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल होने वाली डेनिएल पहली ट्रांसजेंडर क्रिकेटर भी बनीं थी. उन्होंने 2023 महिला टी20 नेशनल चैंपियनशिप में अपनी टीम कनाडा के लिए शानदार प्रदर्शन किया, और सिर्फ 3 पारियों में बल्लेबाजी कते हुए 237 रन बनाए.
डेनिएल ने कुल 6 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले
उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कनाडा के लिए कुल 6 क्रिकेट मैच खेले हैं, लेकिन उनका करियर ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया क्योंकि आईसीसी ने एक फैसला सुनाया और कहा ट्रांसजेंडर क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सकते. आईसीसी के इस नए फैसले के बाद डेनिएल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, और अपने बयान के जरिए घोर निराशा भी व्यक्त की है.