(Source: Poll of Polls)
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बाकी मैचों के लिए हो सकता है 'फिट' केदार जाधव का चयन
आज भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम का चयन हो सकता है.
आज वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बाकी बचे तीन मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का एलान होना है. पहले दोनों वनडे में टीम के अच्छे प्रदर्शन के बाद बहुत बड़े बदलावों की संभावना कम ही है. लेकिन चयनकर्ताओं ने आज टीम चयन से ठीक पहले टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर स्टार केदार जाधव की फिटनेस टेस्ट का फैसला लिया है.
दिल्ली फिरोज़शाह कोटला में खेले जा रहे देवधर ट्रॉफी के अहम मुकाबले में आज अचानक से केदार जाधव को इंडिया ए की टीम में भेज दिया गया. जिसके बाद वो अभी देवधर ट्रॉफी में खेल रहे हैं.
इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेले जा रहे इस मैच में पहली पारी में जाधव ने बल्लेबाज़ी भी कर ली है. उन्होंने मैदान पर उतरकर ना सिर्फ ये बताया कि वो अब अगली चुनौती के लिए फिट हैं. बल्कि अपने बल्ले के फॉर्म में होने के भी सबूत दे दिए. इंडिया ए ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 293 रन बनाए.
जिसमें केदार जाधव ने शानदार तरीके से महज़ 25 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों के साथ नाबाद 41 रन बना दिए.
अगले साल होने वाले विश्वकप से पहले भारत के पास अब सिर्फ 16 वनडे मैच बचे. जबकि उसकी मिडिल ऑर्डर की समस्या अब भी बरकरार है. ऐसे में केदार जाधव उस मिडिल ऑर्डर के सबसे मजबूत दावेदार हैं. ऐसे में जाधव को इस वजह से बाकी तीन मैचों के टीम चयन से पहले आज खिलाकर उनकी फिटनेस का जायजा लिया गया है.
अब जबकि हार्दिक पांड्या अब तक अपनी चोट से नहीं उबर पाए हैं तो जाधव टीम इंडिया के लिए एक बेहतर विकल्प हैं, क्योंकि उन्होंने एशिया कप में भी और बाकी मैचों में भी अपने ऑल-राउंड प्रदर्शन का जलवा दिखाया है. एशिया कप के दौरान चोटिल होकर टीम से बाहर हुए जाधव वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बाकी बचे मैचों में वापसी कर सकते हैं.