CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, कुलदीप यादव ने पास किया फिटनेस टेस्ट
Kuldeep Yadav Fitness: कुलदीप यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. इससे पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी में 26 जनवरी के दिन कुलदीप यादव का फिटनेस टेस्ट हुआ था.
![CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, कुलदीप यादव ने पास किया फिटनेस टेस्ट Fit again Kuldeep Yadav targets ICC Champions Trophy via Ranji Trophy here know latest sports news CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, कुलदीप यादव ने पास किया फिटनेस टेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/84f99d22e7f25c6a5cd36298dca1d59d1738169901968428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kuldeep Yadav: पिछले लंबे समय से कुलदीप यादव टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन अब जल्द यह चाइनामैन बॉलर टीम इंडिया की जर्सी में दिख सकता है. दरअसल कुलदीप यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. इससे पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी में 26 जनवरी के दिन कुलदीप यादव का फिटनेस टेस्ट हुआ था. अब ऐसा माना जा रहा है कि रणजी ट्रॉफी में कुलदीप यादव उत्तर प्रदेश के लिए आखिरी राउंड में नजर आ सकते हैं. गुरूवार से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.
इंग्लैंड वनडे सीरीज में खेलेंगे कुलदीप यादव?
वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. कुलदीप यादव की फिटनेस संबंधी समस्याओं के बावजूद उन्हें स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया था. बहरहाल अब भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. इसके अलावा इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए राहतभरी खबर है. भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा. अगर कुलदीप यादव इंग्लैंड सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो गेंदबाजी आक्रमण को निश्चित तौर पर मजबूती मिलेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई चाहती है कि कुलदीप यादव रणजी ट्रॉफी में खेले, ताकि इंग्लैंड सीरीज से पहले यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं या नहीं...
उत्तर प्रदेश का स्क्वॉड-
आर्यन जुयाल (कप्तान और विकेटकीपर), करण शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, ऋतुराज शर्मा, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), शिवम मावी, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, कृतज्ञ कुमार सिंह, विजय कुमार, अटल बिहारी राय, वैभव चौधरी, जीशान अंसारी, कार्तिकेय जयसवाल, कार्तिक त्यागी और कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)