दो साल बाद टीम इंडिया में लौटे अंबाती रायुडू विजय हज़ारे ट्रॉफी से हैं गायब
दो साल बाद टीम इंडिया के लिए खेलने वाले रायुडू को पड़ी रेस्ट की ज़रूरत, नहीं खेल रहे विजय हज़ारे ट्रॉफी.
फिटनेस टेस्ट पास कर एशिया कप की टीम में जगह बनाने वाले अंबाती रायुडू एक बार फिर से मैदान से गायब हो गए हैं. जी हां, इस समय भारतीय टीम शॉर्टर फॉर्मेट में नहीं खेल रही है लेकिन रायडू की डॉमेस्टिक टीम हैदराबाद इन दिनों विजय हज़ारे ट्रॉफी खेल रही है और अंबाती रायुडू टूर्नामेंट से गायब हैं.
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद रायुडू को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली वनडे टीम में जगह मिली थी. लेकिन यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. इसके बाद एक बार फिर से उन्होंने अपनी फिटनेस का टेस्ट दिया और इस बार वो पास होकर एशिया कप की टीम में चुने गए.
एशिया कप में खेले छह मुकाबलों में उन्होंने एक 60 रनों की पारी समेत 165 रन बनाए. जो कि भारत की ओर से रोहित और शिखर के बाद तीसरा सबसे बड़ा स्कोर था.
लगभग दो साल बाद भारत के लिए खेले रायुडू एशिया कप के बाद कुछ नहीं कर रहे. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी शेह नारायण के मुताबिक रायुडू ने अपनी डॉमेस्टिक टीम हैदराबाद को विजय हज़ारे ट्रॉफी में नहीं खेलने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
उन्होंने कहा, 'रायुडू ने हमसे विजय हज़ारे से नदारद होने के बार में कोई बात नहीं की. शायद उन्होंने प्रशासकों की समिति या चयनकर्ताओं को कुछ बताया हो. सीज़न की शुरुआत में हमने उन्हें हर फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया. लेकिन अजीब तरीके से उन्होंने विजय हज़ारे के ग्रुप स्टेज से हटने का फैसला लिया.'
हालांकि हैदराबाद के चीफ सलेक्टर नोइल डेविड ने कहा कि 'रायुडू ने स्पष्ट रूप से आराम करने की इच्छा के बारे में एसोसिएशन को बताया था. हालांकि सलेक्टर्स ने उन पर खेलने का दबाव बनाया.'
हालांकि जब ये सवाल सामने आया कि रायुडू को अभी रेस्ट की क्या ज़रूरत है क्योंकि उन्होंने पिछले दो सालों में सिर्फ छह वनडे मुकाबले खेले हैं वो भी हाल ही में एशिया कप के दौरान.
इस सवाल के जवाब पर हैदराबाद सलेक्टर डेविड रायुडू का बचाव करते नज़र आए. उन्होंने कहा कि रायुडू फिट हैं और वो 14 अक्टूबर से नॉक-आउट स्टेज में टीम के साथ होंगे.
लेकिन अगले दौरे की तैयारी से पहले रायुडू की इस हरकत को भारतीय सलेक्टर्स किस तरह देखते हैं ये भी देखना होगा. क्योंकि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान ही 21 अक्टूबर से शुरु हो रही वनडे सीरीज़ की टीम का एलान होगा.