(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
विराट की वो 5 पारियां, जब 'किंग कोहली' के आलोचक भी उनकी तारीफ करने को हो गए मजबूर
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के सुपर स्टार विराट कोहली आज 36 साल के हो गए हैं. यहां जानें किंग कोहली की वो पांच पारियां, जब उनके आलोचक भी उनकी तारीफ करने को हो गए मजबूर.
Virat Kohli Turns 36 Birthday Special 5 Best Knocks: अपनी दमदार फिटनेस, क्रिकेट को लेकर जुनून और अद्भुत प्रतिभा की वजह से विराट कोहली एक ग्लोबल स्टार कहे जाते हैं. पूरी दुनिया में किंग कोहली के फैन हैं. हर कोई उनकी दमदार बल्लेबाजी की तारीफ करता है. हालांकि, कई ऐसे भी हैं, जो समय-समय पर विराट की आलोचना करते हैं. किंग कोहली ने कई बार ऐसा प्रदर्शन किया है, जब उनकी आलोचना करने वाले भी उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गए हैं. यहां जानें किंग कोहली की पांच बेस्ट पारियां.
1- पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 183 रनों की पारी
2012 एशिया कप में युवा किंग कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बना ली थी. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पहले ओवर में ही गौतम गंभीर का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद तीन नंबर पर आए किंग कोहली ने नाबाद 183 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान से मिले विशाल टारगेट को बौना साबित कर दिया था.
2- श्रीलंका के खिलाफ वनडे में टी20 की तरह बना डाले नाबाद 133 रन
2012 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने वनडे मैच में टी20 जैसी बल्लेबाजी करके हर किसी को अपना मुरीद बना लिया था. भारत के सामने 300 से ज्यादा का लक्ष्य था, लेकिन फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए टीम इंडिया को इस लक्ष्य को 40 ओवर में हासिल करना था. विराट ने सिर्फ 86 गेंद में 133 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली और टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचा दिया. लसिथ मलिंगा पर विराट के उन चौकों की कोई भी क्रिकेट फैन कभी भुला नहीं सकता है.
3- इंग्लैंड के खिलाफ एजबास्टेन टेस्ट में 149 रनों की पारी
2018 में इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 149 रनों की शानदार पारी खेली. इंग्लैंड के गेंदबाज कहर ढा रहे थे. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 59 रन हो गया था, लेकिन विराट ने अपनी दमदार पारी से
4- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 टी20 विश्व कप में धमाकेदार पारी
2016 टी20 वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ किंग कोहली ने सिर्फ 51 गेंद में 82 रनों की नाबाद पारी खेली. विराट ने इस पारी के दमपर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आसानी से हरा दिया. अपनी दमदार पारी में विराट ने 9 चौके और दो छक्के लगाए.
5- 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 की ऐतिहासिक पारी
2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को हारी हुई बाजी जिताकर विराट कोहली ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया था. विराट की इस पारी को कई कभी भुला नहीं सकता है. इस मैच में विराट ने 82 रनों की शानदार पारी खेली थी. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सिर्फ 31 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे. यहां से विराट खड़े रहे और पाकिस्तानी गेंदबाजी के सामने डटे रहे. अंत में एक समय भारत को 18 गेंद में 48 और लास्ट आठ गेंद पर 27 रन बनाने थे. फिर भी विराट ने यह मैच भारत को जिता दिया.