T20 World Cup: साल 2005 से 2010 के दौर में T-20 मुकाबलों को युवाओं का खेल कहा जाता था. ऐसा इसलिए क्योंकि यह टेस्ट और वनडे के मुकाबले एक तेज तर्रार फॉर्मेट है. पहले T-20 वर्ल्ड कप में तो कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने भाग तक नहीं लिया था. इनमें सचिन, सौरभ और द्रविड़ जैसे कई नाम थे. हालांकि जैसे-जैसे वक्त बीता, सीनियर खिलाड़ियों की भागीदारी भी इन मैचों में देखने को मिली और अब हालत यह है कि T-20 मुकाबलों में 40 के पार हो चुके खिलाड़ी न केवल हाथ आजमा रहे हैं बल्कि मैच भी जितवा रहे हैं. पढ़िए, इस बार T-20 वर्ल्ड कप के 5 उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में...


1. क्रिस गेल
अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए पहचाने जाने वाले क्रिस गेल 42 साल के हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने अब तक T-20 खेलना जारी रखा है. साल 2006 से लेकर अब तक यानी पिछले 15 सालों में गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 76 मैचों की 72 पारियों में कुल 1879 रन बनाए हैं. ये रन उन्होंने 138 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इनमें 158 चौके और 122 छक्के शामिल हैं. गेल के नाम T-20 में 14 अर्धशतक और 2 शतक भी हैं. हालांकि इस वर्ल्ड कप के शुरुआती दोनों मुकाबलों में उनका बल्ला शात ही रहा है.


2. मोहम्मद हफीज
पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज भी 2006 से T-20 इंटरनेशनल खेलते आ रहे हैं. हफीज ने 115 मैचों की 104 पारियों में 26 रनों की औसत से 2440 रन बनाए हैं. इनके नाम 14 अर्धशतक हैं. गेंदबाजी में भी इन्होंने 61 विकेट हासिल किए हैं. अपने हरफनमौला प्रदर्शन के कारण ही 42 की उम्र में भी वे पाकिस्तान की स्क्वॉड में नजर आ रहे हैं.


3. शोएब मलिक
शोएब भी 40 के होने आ गए हैं लेकिन युवाओं से भरी पाकिस्तान की टीम में अब तक बने हुए हैं. बड़े मुकाबलों में उनकी मैच जिताऊ पारियां इसका कारण रही हैं. हाल ही में शोएब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैच विनर की भूमिका में थे. पाकिस्तान के लिए 118 मैच खेल चुके शोएब की औसत 31.48 का रहा है. उनके नाम 2361 रन और 28 विकेट हैं. T-20 मुकाबलों में इनका बॉलिंग औसत गजब का रहा है. इन्होंने अब तक महज 7 रन प्रति ओवर की औसत से रन लुटाए हैं.


4. ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज के दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. ये 38 साल के हैं. इन्होंने पिछले 15 सालों में वेस्टइंडीज के लिए 88 मैच खेलकर 1242 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के साथ-साथ ब्रावों ने गेंदबाजी में भी दमदार प्रदर्शन किया है. उनके नाम T-20 में 76 विकेट हैं. T-20 क्रिकेट में इन्होंने महज 8 की औसत से रन दिए हैं.


5. क्रेग विलयम्स
उम्रदराज खिलाड़ियों की इस लिस्ट में नामीबिया के क्रेग विलियम्स भी शामिल है. क्रेग की उम्र 37 साल है और 23 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 31 की औसत से 586 रन हैं. इनमें 65% रन चौक्को और छक्कों से आए हैं. इनके हिस्से में 9 विकेट भी शामिल हैं.


IND vs NZ: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी भिड़ंत, बोल्ट-रोहित पर रहेंगी नजरें


T20 World Cup: क्विंटन डिकॉक मामले पर डेविड वॉर्नर ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा


Harbhajan Singh ने पाक क्रिकेटर Mohammad Amir के साथ विवाद की बताई पूरी कहानी, देखें वीडियो