Slowest ODI Hundred: वनडे क्रिकेट ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और बड़े शॉट्स के लिए जाना जाता है. इस फॉर्मेट में बल्लेबाज खूब चौके-छक्के लगाते हैं. वनडे फॉर्मेट में कई तूफानी पारी देखने को मिली है, लेकिन इस फॉर्मेट में कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अपनी धीमी पारी के लिए बदनाम हैं. दरअसल, आज हम बात करेंगे वनडे फॉर्मेट की सबसे धीमी सेंचुरी पर. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं.


स्कॉट स्टायरिस- न्यूजीलैंड के स्कॉट स्टायरिश अपने जमाने के शानदार ऑलराउंडर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं यह खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में सबसे धीमा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल है. दरअसल, वर्ल्ड कप 2007 में श्रीलंका के खिलाफ स्कॉट स्टायरिस ने 152 गेंदों पर शतक पूरा किया. यह वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे धीमी शतकों में एक है.


रमीज राजा- पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने श्रीलंका के खिलाफ 152 गेंदों पर शतक पूरा किया था. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह मैच साल 1990 में खेला गया था. हालांकि, इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 315 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था.


ज्योफ मार्श- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर मिचेल मार्श और शॉन मार्श के पिता ज्योफ मार्श ने इंग्लैंड के खिलाफ 156 गेंदों पर शतक पूरा किया था. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह मैच साल 1989 में खेला गया था. वहीं, इस मैच में ज्योफ मार्श ने 162 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली थी.


रमीज राजा- पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 157 गेंदों पर शतक पूरा किया. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच साल 1992 में खेला गया था. दरअसल, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच वनडे वर्ल्ड कप 1992 का मैच था. इस मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 220 रन बनाए थे.


डेविड बून- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डेविड बून ने भारत के खिलाफ मैच में 166 गेंदों पर शकर पूरा किया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच दिसंबर 1991 में खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 175 रन बनाने थे. डेविड बून के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 9 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया.


ये भी पढ़ें-


LLC 2023: एलिमिनेटर मैच में इंडिया महाराजा की एशिया लायंस से टक्कर, प्लेइंग XI-पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग समेत जानिए फुल डिटेल