IPL Auction 2024: इन 5 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश, जानें
IPL 2024: आईपीएल ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर नजर रहेंगी. वहीं, इस फेहरिस्त में कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. इन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती हैं.
Uncapped Indians To Watch Out For IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. इस ऑक्शन के लिए टीमें तैयार हैं. आईपीएल ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर नजर रहेंगी. वहीं, इस फेहरिस्त में कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. इन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती हैं. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे उन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर जिन्हें ऑक्शन में अच्छे पैसे मिल सकते हैं.
अर्शिन कुलकर्णी
अर्शिन कुलकर्णी अपनी बिग हिटिंग अबैलिटी के अलावा अच्छी स्विंग बॉलिंग कर सकते हैं. साउथ अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला गया था. अर्शिन कुलकर्णी अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे. इसके अलावा महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में तूफानी शतक बनाया. अर्शिन कुलकर्णी अपनी इस काबिलियत के कारण कई टीमों की पसंद हो सकते हैं.
शुभम दुबे
पिछले दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शुभम दुबे ने 187.28 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए. खासकर, बंगाल के खिलाफ तूफानी इनिंग खेली थी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ शुभम दुबे ने 20 गेंदों पर 58 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 6 छक्के जड़े थे.
मुशीर खान
मुशीर खान मुंबई के लिए खेलते हैं. पिछले दिनों कूच बिहार ट्रॉफी में मुशीर खान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे. मुशीर खान ने टूर्नामेंट में 632 रन बनाए. वहीं, मुशीर खान ने बतौर गेंदबाज 32 बल्लेबाजों को आउट किया. इस ऑलराउंड क्षमता के लिए मुशीर खान को ऑक्शन में अच्छी कीमत मिल सकती है.
समीर रिज्वी
उत्तर प्रदेश टी20 लीग में समीर रिज्वी ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए. साथ ही टूर्नामेंट में 455 रन बनाए. उत्तर प्रदेश टी20 लीग में समीर रिज्वी ने 2 शतक बनाए. पिछले दिनों समीर रिज्वी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के ट्रॉयल में शामिल हुए थे.
कुमार कुशाग्र
कुमार कुशाग्र झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में कुमार कुशाग्र ने नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 37 गेंदों पर 67 रन बनाए. इस मैच में झारखंड को जीत के लिए 355 रन बनाना था. झारखंड ने कुमार कुशाग्र की इनिंग की बदौलत मैच जीत लिया.
ये भी पढ़ें-