नई दिल्ली: आईपीएल सीज़न 11 में कोई भी खरीदार नहीं मिलने के बाद काउंटी क्रिकेट का रूख करने वाले टीम इंडिया के स्टार पेसर इशांत शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अपनी टीम ससेक्स के लिए डेब्यू मुकाबला खेलते हुए इशांत ने पांच विकेट चटकाकर विरोधी टीम को मुश्किल में डाल दिया और अपनी टीम के लिए मुकाबला ड्रॉ करवाया.


बर्मिंघम में खेले जा रहे डिवीजन 2 के इस मुकाबले में ससेक्स की टीम ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी के लिए आई वार्विकशायर की टीम ने 299 रन बनाए. लेकिन इशांत ने पहली पारी में विरोधी टीम के 3 अहम विकेट चटका दिए. पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेलने उतरे इशांत ने एडम होज़, विकेटकीपर टिम एम्ब्रॉज़ और ओपनर विल रॉड्स के विकेट चटकाए.


इसके बाद ससेक्स की टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए 374 रन बना डाले. गेंदबाज़ी के साथ-साथ इशांत ने बल्ले से भी हाथ दिखाए और 22 रनों की अहम योगदान दिया.


लेकिन दूसरी पारी में एक बार फिर से कप्तान ने इशांत पर भरोसा जताया और इशांत ने विरोधी टीम के तीन में से दो विकेट अपने नाम कर लिए. दिल्ली के 29 वर्षीय पेसर इशांत ने विरोधी टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ इआन बेल और जोनाथन ट्रॉट को सस्ते स्कोर पर चलता किया. हालांकि अंत में ये चार दिवसीय मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. 


देखें वीडियो:






चेतेश्वर पुजारा के बाद इशांत भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस क्रिकेट का हिस्सा हैं. वो काउंटी टीम के लिए पांच प्रथम श्रेणी और आठ लिस्ट ए मैच खेलेंगे. इशांत शर्मा का इंग्लिश काउंटी में खेलने का यह पहला मौका है. वह चार अप्रैल से शुरू हुई अपनी सेवाओं को चार जून तक जारी रखेंगे. इशांत शर्मा को इस सीज़न 75 लाख के बेसप्राइज़ पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था.


जबकि ससेक्स ने इशांत को जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन की जगह टीम में शामिल किया है. जोफ्रा और जॉर्डन की इस सीज़न आईपीएल में नीलामी हो गई थी.