PAK vs ENG: खाने को लेकर मुझे लाहौर में थोड़ी निराशा हुई, कराची का खाना बढ़िया था- मोईन अली
Moeen Ali: पाकिस्तान दौरे की समाप्ति के बाद इंग्लिश क्रिकेटर मोईन अली ने कराची के खाने को लाहौर से बेहतर बताया
![PAK vs ENG: खाने को लेकर मुझे लाहौर में थोड़ी निराशा हुई, कराची का खाना बढ़िया था- मोईन अली Food wise I’ve been a little bit disappointed in Lahore Karachi was really nice Moeen Ali PAK vs ENG: खाने को लेकर मुझे लाहौर में थोड़ी निराशा हुई, कराची का खाना बढ़िया था- मोईन अली](https://wcstatic.abplive.in/en/prod/wp-content/uploads/2018/06/Y7iGeh1QqS.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan vs England: खेल के मामले में दो शहरों के बीच की प्रतिस्पर्धा तो बहुत देखी जाती है, लेकिन पाकिस्तान में खाने को लेकर भी दो शहरों में काफी प्रतिस्पर्धा होती रहती है. कराची और लाहौर के खाने को लेकर अक्सर डिबेट चलते ही रहती है और अब इसमें इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली भी शामिल हो गए हैं. मोईन हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ सात मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर गए थे. दौरे की समाप्ति होने के बाद मोईन ने दोनों शहरों के खाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मोईन ने कहा है कि उन्हें लाहौर का खाना कराची की अपेक्षा कम पसंद आया.
सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने के बाद मोईन अली ने खाने को लेकर कहा, "खाने के मामले में मैं लाहौर से थोड़ा निराश हूं. कराची काफी अच्छा था."
मोईन द्वारा दिए गए इस बयान के बाद से एक बार फिर से दोनों शहरों के खाने को लेकर डिबेट शुरू हो गई है. इंग्लैंड ने 17 सालों के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा किया था और उन्होंने टी-20 सीरीज को 4-3 से अपने नाम किया है. बीते रविवार को खेला गया आखिरी मुकाबला सीरीज का निर्णायक मुकाबला था और इसमें 67 रनों से शानदार जीत हासिल करते हुए इंग्लैंड ने सीरीज अपने नाम कर ली.
इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स टीम के नियमित कप्तान जोस बटलर चोटिल थे और इसी कारण मोईन को इस दौरे के लिए इंग्लिश टीम का कप्तान बनाया गया था. चोटिल होने के बावजूद बटलर टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर गए थे. शुरुआत में ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि बटलर सीरीज के आखिरी कुछ मैचों में हिस्सा लेंगे, लेकिन उनके पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ऐसा नहीं हो सका.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)