(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2018: केकेआर को लगा बड़ा झटका, वर्ल्डकप चैंपियन गेंदबाज पूरे सीजन से हुआ बाहर
अंडर-19 वर्ल्डकप के चैंपियन गेंदबाज कमलेश नागरकोटी पैर में चोट के कारण आईपीएल 2018 से बाहर हो गए हैं. कमलेश कोलकाता नाइट राइर्ड्स की टीम में शामिल थे. केकेआर ने कमलेश को 3.20 करोड़ की बड़ी रकम खर्च कर खरीदा था.
IPL 2018: अंडर-19 वर्ल्डकप के चैंपियन गेंदबाज कमलेश नागरकोटी पैर में चोट के कारण आईपीएल 2018 से बाहर हो गए हैं. कमलेश कोलकाता नाइट राइर्ड्स की टीम में शामिल थे. केकेआर ने कमलेश को 3.20 करोड़ की बड़ी रकम खर्च कर खरीदा था.
कमलेश की जगह कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रदीश कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है. प्रधीश ने घरेलू स्तर पर कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया है. वह पहली बार आईपीएल में खेलेंगे.
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्ट्राक भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. स्ट्राक आईपीएल 2018 में सबसे मंहगे बिकने वाले गेंदबाजों में से एक थे. केकेआर ने स्ट्राक के लिए 9.40 करोड़ की बोली लगाई थी.
आईपीएल सीजन-11 में केकेआर का प्रदर्शन अबतक मिला जुला रहा है. केकेआर की टीम ने अबतक दो मैच खेला है जिसमें उसे एक में जीत जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है. कप्तान दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली केकेआर का अगला मुकाबला इस सीजन में धमाकेदार शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा.
केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है.