147 साल में पहली बार, जो रूट ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, 50 शतक भी पूरे; खतरे में सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Joe Root Records: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर जो रूट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. रूट ने पहली पारी में 143 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए.
![147 साल में पहली बार, जो रूट ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, 50 शतक भी पूरे; खतरे में सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड For first time in 147 years Joe Root 34th century made big record also completed 50 centuries Now Sachin tendulkar world record in danger 147 साल में पहली बार, जो रूट ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, 50 शतक भी पूरे; खतरे में सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/6a202533af4a3391ecc1ca7a51d870a81725128876043901_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Joe Root Records: पिछले कई दिनों से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट चर्चा में है. अपनी शानदार बल्लेबाजी और बेमिसाल टेंपरामेंट की वजह से जो रूट मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज कहे जा रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दोनों पारियों में शतक लगाकर जो रूट ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि वह 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे.
147 साल में पहली बार, बन गए इंग्लैंड के सुपरस्टार
टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई थी, तब से लेकर आज तक यानी 147 सालों में जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में रूट ने पहली पारी में 33वां और दूसरी पारी में 34वां टेस्ट शतक लगाया. वहीं जो रूट के अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक भी पूरे हो गए हैं.
रूट ने तोड़ा कुक का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के लिए पहले सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड एलिस्टर कुक के नाम था. कुक ने टेस्ट क्रिकेट में 33 शतक लगाए थे. वहीं अब 34 शतकों के साथ जो रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रूट ने इसके साथ ही सुनील गावस्कर, यूनिस खान, ब्रायन लारा और महेला जयावर्धने के टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली है. इन सभी के नाम टेस्ट में 34 शतक हैं.
2021 से जो रूट ने करी शतकों की बौछार
2020 तक टेस्ट क्रिकेट में जो रूट के सिर्फ 17 शतक थे. तब किसी ने नहीं सोचा होगा कि अगले चार साल में रूट बड़े बड़े बल्लेबाजों की पीछे छोड़ देंगे. 2021 में रूट के बल्ले से छह शतक निकले. इसके बाद अगले साल यानी 2022 में रूट ने पांच शतक जड़ डाले. हालांकि, 2023 जो रूट के लिए उतना अच्छा नहीं रहा. वैसे, 2023 में इंग्लैंड ने ज्यादा टेस्ट मैच भी नहीं खेले. 2023 में रूट ने दो शतक मारे. वहीं इस साल अब तक उनके बल्ले से 4 शतक आ चुके हैं.
खतरे में सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. सचिन के नाम 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन हैं. वहीं जो रूट ने सिर्फ 145 टेस्ट मैचों में 12377 रन बना लिए हैं. रूट अब सचिन से सिर्फ 3,544 रन पीछे हैं. उनकी फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह जल्द ही सचिन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)