पूर्व स्टार खिलाड़ी जोंटी रोड्स और संजय बांगड़ सहित निवर्तमान कोचों ने मंगलवार को भारतीय टीम के सहायक कोचों के लिए इंटरव्यू दिया.

सोमवार को बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच के लिए 18 लोगों के इंटरव्यू के बाद एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली सीनियर चयन समिति ने मंगलवार को इंटरव्यू की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार रोड्स ने स्काइप के जरिये क्षेत्ररक्षण कोच के पद के लिए इंटरव्यू दिया.

बल्लेबाजी कोच की दौड़ में बांगड़ को पूर्व भारतीय खिलाड़ियों विक्रम राठौड़ और प्रवीण आमरे से कड़ी टक्कर मिल रही है. राठौड़ को प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

बांगड़ 2014 से टीम के साथ जुड़े हुए हैं और वह वेस्टइंडीज से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये पैनल के समक्ष पेश हुए. मौजूदा गेंदबाजी कोच भरत अरूण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इंटरव्यू दिया.

बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमों के साथ काम कर चुके इंग्लैंड के जूलियन फाउंटेन क्षेत्ररक्षण कोच के पद के लिए निजी तौर पर पैनल के समक्ष पेश हुए. अभय शर्मा ने भी इस पद के लिए इंटरव्यू दिया.