जोस बटलर बन सकते हैं वर्ल्ड क्रिकेट के नए एमएस धोनी- जस्टिन लैंगर
इस बीच ऑस्ट्रेलियन कोच जस्टिन लैंगर ने इंग्लैंड की टीम को लेकर कहा है कि भले ही इंग्लैंड की टीम को टूर्नामेंट में सिर्फ दो ही हार मिले हैं लेकिन फिर भी इस टीम को हराया जा सकात है. ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है तो वहीं 2 हार के बाद इंग्लैंड की टीम नीचे आ गई है.
वर्ल्ड कप 2019 में भारत- पाक मैच के बाद कल टूर्नामेंट का एक और बड़ा मैच खेला जाना है. ये मैच मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. लेकिन सैंड पेपर बैन के वापसी कर रहे वॉर्नर और स्मिथ के लिए ये मुकाबला थोड़ा अहम होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि जब से दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की जमीन पर पांव रखा है तब से दोनों को सैंड पेपर मामले में ट्रोल किया जा रहा है.
लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलियन कोच जस्टिन लैंगर ने इंग्लैंड की टीम को लेकर कहा है कि भले ही इंग्लैंड की टीम को टूर्नामेंट में सिर्फ दो ही हार मिले हैं लेकिन फिर भी इस टीम को हराया जा सकात है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है तो वहीं 2 हार के बाद इंग्लैंड की टीम नीचे आ गई है. टीम अब चौथे स्थान पर है जहां टीम के कुल 8 प्वाइंट है. लैंगर ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को लेकर कहा कि इयॉन मोर्गन ने टीम में काफी मेहनत की है क्योंकि जिस तरह से साल 2015 में टीम का प्रदर्शन था उसके बाद टीम ने अपने आप में काफी सुधार किया है.
ऑस्ट्रेलियन कोच ने जोस बटलर को लेकर एक अहम बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये गेंद को काफी अच्छी तरह से मारते हैं और वो चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बटलर 0 पर आउट हो जाएं. उन्होंने आगे कहा कि बटलर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वो जल्द ही वर्ल्ड क्रिकेट के नए एमएस धोनी बन सकते हैं. बटलर पूरे टूर्नामेंट में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं.