T20 World Cup 2024: गावस्कर ने द्रविड़ और रोहित को दिया जीत का मंत्र, शिवम दुबे और हार्दिक पर दिया बड़ा बयान
Sunil Gavaskar: टीम इंडिया T20 World Cup 2024 में अनुभव और युवा खिलाड़ियों के संयोजन के साथ मैदान पर खेलती नजर आएगी. इससे पहले सुनील गावस्कर ने हेड कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित को जीत का मंत्र दिया है.
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया नेट पर खूब पसीना बहा रही है, लेकिन भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी पहेली गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को लेकर है. टीम में तीन तेज गेंदबाज, दो ऑलराउंडर, दो लेग स्पिनर और दो बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर मौजूद हैं. ऐसे में न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने हेड कोच राहुल द्रविड़ को एक शानदार गेंदबाजी योजना बताई है.
तीन स्पिनरों के साथ जाना चाहिए: सुनील गावस्कर
दैनिक जागरण से बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि भारत को तीन स्पिनरों के साथ जाना चाहिए. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि ऑलराउंडर अक्षर पटेल या लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल में से किसे चुना जाए, क्योंकि रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव का खेलना पक्का है. उन्होंने तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ बैकअप के रूप में हार्दिक पांड्या को चुनने की सलाह दी. इसका मतलब ये हुआ कि मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के साथ ऑलराउंडर शिवम दुबे गावस्कर की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए.
सुनील गावस्कर ने कहा- "वेस्टइंडीज में संतुलित गेंदबाजी आक्रमण ज़रूरी है. इसलिए भारत तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ जा सकता है. हार्दिक पांड्या बैकअप गेंदबाज के तौर पर काम कर सकते हैं. इससे टीम का संतुलन बना रहेगा."
गावस्कर का शिवम दुबे और हार्दिक को सलह
गावस्कर का मानना है कि हार्दिक पांड्या का चौथा ओवर भी महत्वपूर्ण होगा, जिससे बाकी गेंदबाज अपना कोटा पूरा कर सकेंगे. उन्होंने कहा- "हार्दिक और शिवम दुबे दोनों मिलकर चार ओवर भी फेंक सकते हैं."
गावस्कर ने की टीम कॉम्बिनेशन की तारिफ
इसके अलावा गावस्कर ने माना कि भारत ने वर्ल्ड कप के लिए काफी संतुलित टीम चुनी है. उन्होंने कहा- "मुझे लगता है कि ये टीम अनुभव और युवा खिलाड़ियों के अच्छे मिश्रण वाली है. रोहित, विराट, सूर्यकुमार, बुमराह के साथ युवा खिलाड़ी यशस्वी, ऋषभ और शिवम टीम को मजबूती देते हैं."
टी20 में भारत का मुकाबला
भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ है. इसके बाद 9 जून को उसी मैदान पर भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ है. 12 जून को अमेरिका के खिलाफ मैदन पर उतरेगी और 15 जून को भारत का मुकाबला कनाडा से है.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में इन 5 ऑलराउंडर पर रहेंगी दुनिया की नजरें, अकेले पलट सकते हैं मैच का रुख