IND vs PAK Record: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच जारी है. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में महज 147 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया.


पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों को पेसरों ने किया आउट


भुवनेश्वर कुमार के अलावा हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं, अर्शदीप सिंह को 2 जबकि आवेश खान को 1 कामयाबी मिली. इस तरह पाकिस्तान के सभी 10 खिलाड़ियों को भारतीय तेज गेंदबाजों ने आउट किया. दरअसल, ऐसा पहली बार हुआ है जब टी20 क्रिकेट में भारतीय तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों को आउट किया हो. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली. उन्होंने 42 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से यह पारी खेली.


148 रनों का पीछा कर रही है टीम इंडिया


बहरहाल, भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 148 रनों का पीछा कर रही है. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया 13.5 ओवर में 3 विकेट पर 88 रन बना चुकी है. भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ओपनर केएल राहुल बिना कोई रन बनाए नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए. वहीं, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 12 जबकि विराट कोहली ने 34 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले एशिया कप 2022 के पहले मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को आसानी से हरा दिया. भारतीय टीम 31 अगस्त को हॉन्गकॉन्ग के सामने होगी.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: जानिए कौन हैं भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले नसीम शाह? अब तक ऐसा रहा है इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन


IND vs PAK 2022: भारत के खिलाफ मैच में धीमी पारी के बाद ट्रोल हुए मोहम्मद रिजवान, फैंस ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया